TRENDING TAGS :
Pawan Singh ने सबके सामने इस एक्ट्रेस को बोला आई लव यू, वीडियो देख लोगों ने कहा- भाभी को याद कर लो
Pawan Singh Rise And Fall: पवन सिंह ने राइज एंड फॉल शो में अपनी को-कंटेस्टेंट को कहा आई लव यू वीडियो हुआ वायरल
Pawan Singh Akriti Negi Rise And Fall (Image Credit-Social Media)
Pawan Singh News: भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार कहे जाने वाले पवन सिंह (Pawan Singh) सोशल मीडिया पर अक्सर किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में बने रहते हैं। इस समय पवन सिंह (Pawan Singh) अपने रियलटी शो राइज एंड फॉल (Rise And Fall) की वजह से सुर्खियों में छाए हुए हैं। पवन सिंह की वजह से इस शो की टीआरपी सलमान खान के शो बिग बॉस 19 को टक्कर दे रही है। तो वहीं इस शो में आने के बाद पवन सिंह एक और वजह से चर्चा में हैं। पहले दिन से ही उनका नाम एक एक्ट्रेस के साथ जुड़ने लगा है। अब जाकर Pawan Singh ने आई लव यू बोल दिया है।
पवन सिंह ने आकृति नेगी को बोला आई लव यू (Pawan Singh Says I Love You Akriti Negi Rise And Fall Video)-
भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह (Pawan Singh) राइज एंड फॉल (Rise And Fall) शो का हिस्सा बने हैं। इस शो के पहले ही दिन Pawan Singh ने आकृति नेगी को एक फिल्म ऑफर की जिसके बाद पवन सिंह का नाम आकृति नेगी के साथ जुड़ने लगा। तो वहीं Pawan Singh को एक टॉस्क करना था। जिसमें आकृति नेगी को रास्त बताना था। लेफ्ट और राइट करके पहले तो पवन सिंह (Pawan Singh) कंफ्यूज हुए और फिर बोले की दाया-बाया बोले या लेफ्ट-राइट जिसपर आकृति ने कहा लेफ्ट-राइट कैसे-कैसे करके पवन सिंह (Pawan Singh) ने आकृति सिंह को टॉस्क में जीता दिया।
तो वहीं टॉस्क जीतने के बाद आकृति नेगी ने टॉस्क के दौरान जोर से चिल्लाते हुए Pawan Singh आई लव यू बोला, जिसके जवाब में पवन सिंह ने दोनों हाथ फैलाते हुए। कहा- बेटा आई लव यू टू, Pawan Singh और आकृति नेगी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। जिसके बाद पवन सिंह के फैंस ने लिखा- पवन भैया आई लव यू मत बोलिए भाभी को याद कर लीजिए नहीं तो प्रॉपर्टी गई, तो वहीं एक यूजर ने लिखा- बोल कौन रहा है और बदनाम पवन भैया होते हैं।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!