TRENDING TAGS :
The Raja Saab Teaser: प्रभास की द राजा साब का टीजर कब होगा जारी, रिलीज डेट भी हुई अनाउंस
Prabhas Film The Raja Saab Teaser: प्रभास ने अनाउंस कर दिया कि उनकी फिल्म द राजा साब का टीजर कब रिवील होगा, साथ ही रिलीज डेट भी अनाउंस कर दी गई |
Prabhas Film The Raja Saab Teaser
Prabhas Film The Raja Saab Teaser: साउथ सुपरस्टार प्रभास अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म द राजा साब को लेकर सुर्खियों में बनें हुए हैं, प्रभास की ये फिल्म बेहद खास होने वाली है, फिल्म को बहुत ही बड़े पैमाने पर बनाया जा रहा है, दर्शक मूवी का बेसब्री से इंतजार कर रहें हैं और अब इसी बीच प्रभास ने अपनी इस फिल्म से जुड़ा जबरदस्त अपडेट दिया है, जिसे सुन फैंस खुशी से झूम उठेंगे। जी हां! दरअसल प्रभास ने अनाउंस कर दिया कि उनकी फिल्म द राजा साब का टीजर कब रिवील होगा, साथ ही रिलीज डेट भी अनाउंस कर दी गई है, आइए जानते हैं।
द राजा साब का टीजर (The Raja Saab Teaser Release Date)
सुपरस्टार प्रभास की मोस्ट अवेटेड फिल्म द राजा साब एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है, जो अब तक रिलीज हो गई होती, लेकिन मेकर्स लगातार रिलीज डेट पोस्टपोन करते आ रहें हैं। हालांकि अब एक बार फिर मेकर्स ने नई रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है, साथ ही यह भी बता दिया कि फिल्म का टीजर कब सामने आएगा।
प्रभास ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर द राजा साब मूवी का नया पोस्टर रिवील किया है, पोस्टर के साथ प्रभास ने कैप्शन में लिखा, "द राजा साब का टीजर 16 जून को जारी होगा...वहीं फिल्म 5 दिसंबर की बड़े पर्दे पर दस्तक देगी।" प्रभास द्वारा द राजा साब का शेयर किया गया पोस्टर बेहद इंट्रेस्टिंग लग रहा है। पोस्टर में आप देख सकते हैं कि प्रभास पैसों से भरी एक जगह पर नजर आ रहें हैं, उनके आस पास नोटें से उड़ रहीं हैं और वे अपने हाथ में एक रेड कलर का दुपट्टा पकड़े हुए हैं, जो आग से जल रहा है। प्रभास के इस पोस्ट ने फैंस को बहुत अधिक एक्साइटेड कर दिया है।
द राजा साब स्टार कास्ट (The Raja Saab Star Cast)
अपकमिंग हॉरर कॉमेडी फिल्म द राजा साहब मारुति द्वारा लिखित और निर्देशित है। इस फिल्म में प्रभास डबल रोल में नजर आने वाले हैं। वहीं स्टार कास्ट की बात करें तो फिल्म में प्रभास के साथ अभिनेत्री मालविका मोहनन नजर आएंगी, जो इस फिल्म से तेलुगु इंडस्ट्री में अपनी शुरुआत कर रही हैं। प्रभास और मालविका के साथ ही फिल्म में निधि अग्रवाल और रिद्धि कुमार भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। फिल्म इस साल 5 दिसंबर की बड़े पर्दे पर दस्तक देगी।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!