Lucknow News: 'नशेबाज ने छीन ली मेरी माँ...', बाग की रखवाली करने बेटों के साथ जा रही महिला को शराबी बाइकसवार ने मारी टक्कर, हुई मौत

Lucknow News: लखनऊ के बीकेटी क्षेत्र में शराब के नशे में बाइक चला रहे युवक ने 65 वर्षीय महिला रामदुलारी को टक्कर मार दी, जो बेटों के साथ बाग की निगरानी के लिए जा रही थीं। महिला की अस्पताल ले जाने से पहले ही मौत हो गई। आरोपी अमित कुमार गिरफ्तार।

Hemendra Tripathi
Published on: 22 May 2025 3:25 PM IST
Lucknow News: नशेबाज ने छीन ली मेरी माँ..., बाग की रखवाली करने बेटों के साथ जा रही महिला को शराबी बाइकसवार ने मारी टक्कर, हुई मौत
X

Lucknow News: शराब के नशे में वाहन न चलाना यातायात का नियम तो होता ही है, साथ ही अपने जीवन को सड़क दुर्घटना से बचाने का एक मौका भी होता है। लेकिन अनेकों नियमों और सख्ती के बावजूद लोग शराब पीकर गाड़ी चलाते बाज नहीं आते, जिसके चलते वे अपनी या फिर राहगीरों की जिंदगी उनसे छीन लेते हैं। इसी से जुड़ा एक मामला लखनऊ के बीकेटी थाना क्षेत्र से सामने आया, जहां शराब के नशे में मोटरसाइकिल चला रहे एक युवक ने पीने बेटों के साथ जा रही महिला को टक्कर मार दी, जिससे महिला की मौत हो गयी।

बाग की निगरानी के लिए बेटों के साथ जा रही थी मां, बाइक सवार ने मारी टक्कर

सिधौली के ग्राम अंसुधन के रहने वाले लक्ष्मण ने बताया कि वो बीती रात अपने भाई रजनेश और 65 वर्षीय मां के साथ लखनऊ किसान पथ पर GCRG कॉलेज के पास एक बाग की निगरानी व देखरेख के लिए आ रहे थे। ये बाग विपिन सिंह की है, जिसकी रखवाली के लिए 11 हजार रुपए प्रतिमाह मिलते हैं। उन्होंने बताया कि रात में आते वक्त किसान पथ पर GCRG कॉलेज के पीछे रोड पर अचानक तेज रफ्तार बाइक सवार ने मां रामदुलारी को टक्कर मार दी, टक्कर लगते ही मां मौके पर ही गिर गयी और उन्हें गंभीर चोट आ गयी।


अस्पताल ले जाने से पहले ही मां की हुई मौत, नशेबाज बाइक सवार गिरफ्तार

लक्ष्मण ने बताया कि मां की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें आनन फानन में रामसागर मिश्रा अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मां को मृत घोषित कर दिया। पीड़ित ने बताया कि नशेबाजी ने मेरी माँ की जिंदगी छीन ली। उधर घटना के बाद राहगीरों ने बाइक सवार को दबोच लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी बाइक सवार अमित कुमार को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के दौरान आरोपी अमित शराब के नशे में धुत था। पुलिस का कहना है कि आरोपी के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। मृतका के शव का पंचायतनामा की कार्रवाई कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shivam Srivastava

Shivam Srivastava

Next Story