Lucknow News: 'राशन लेने गया था पति... 8 माह की बच्ची को छोड़ मां ने की आत्महत्या', परिजनों ने दहेज हत्या का आरोप लगाकर दामाद को पीटा

Lucknow News: लखनऊ के निगोहां थाना क्षेत्र में एक 22 वर्षीय विवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया जाता है कि जिस समय विवाहिता ने आने कमरे में आत्महत्या की, उस दौरान उसका पति राशन लेने के लिए गया था।

Hemendra Tripathi
Published on: 20 May 2025 8:19 PM IST
Lucknow News
X

Married woman commits suicide in Nigoha police station area Lucknow relatives accuse her of dowry death

Lucknow News: राजधानी लखनऊ में दहेज हत्या व प्रताड़ना से जुड़े अनेकों मामले सामने आते हैं। इन्हीं मामलों के बीच लखनऊ के निगोहां थाना क्षेत्र में एक 22 वर्षीय विवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया जाता है कि जिस समय विवाहिता ने आने कमरे में आत्महत्या की, उस दौरान उसका पति राशन लेने के लिए गया था। सूचना पर पहुंचे मृतका के परिजनों ने दहेज हत्या का आरोप लगाकर अपने दामाद यानी मृतका के पति की जमकर पिटाई कर दी। मृतका के पिता का कहना है कि उनकी बेटी के साथ ससुरालियों की ओर से शादी के बाद से दहेज को लेकर प्रताड़ित किया जा रहा था।

निगोहां थाना क्षेत्र के मीरकनगर का मामला, पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव

ये पूरी घटना लखनऊ के निगोहां थाना क्षेत्र के मीरकनगर का है, जहां 22 वर्षीय विवाहिता ने अपने घर के कमरे में छत के पंखे से साड़ी का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली। एक ओर से आत्महत्या की जानकारी मिलते ही मृतका के परिजन मौके पर पहुंचे तो वहीं, दूसरी ओर से स्थानीय थाना पुलिस भी फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंची। जब तक पुलिस पहुंची तब तक परिजन मृतका का शव फंदे से उतार चुके थे। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि इस प्रकरण में अभी तक किसी भी पक्ष ने कोई तहरीर देकर शिकायत दर्ज नहीं कराई है। मामले में जांच की जा रही है।

साल 2023 में हुई थी शादी, पति राशन लेने गया तो कर ली आत्महत्या

मिली जानकारी के अनुसार, रायबरेली के इचौली गांव में रहने वाले वासुदेव की बेटी लक्ष्मी की शादी साल 2023 में निगोहां थाना क्षेत्र के मीरकनगर गांव में संतोष के साथ हुई थी और उनकी एक 8 माह की बच्ची है। ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह लक्ष्मी का पति संतोष राशन लेने ले लिए सरकारी कोटे की दुकान गया हुआ था। इसी दौरान लक्ष्मी ने मौका पाकर कमरा अंदर से बंद किया और साड़ी के फंदे से फांसी लगाकर आत्महत्या ली। कुछ समय बाद जब पति संतोष राशन लेकर लौटा और पत्नी को आवाज दी। काफी देर तक कोई जवाब न मिलने पर दरवाजा तोड़ा तो लक्ष्मी द्वारा आत्महत्या करने की जानकारी हुई।

परिजनों ने ससुरालियों पर दहेज हत्या का लगाया आरोप, 1 दिन पहले हुआ था विवाद

मौके पर पहुंचे मृतका के परिजनों ने अपने दामाद की दहेज हत्या का आरोप लगाकर पिटाई कर दी। परिजनों ने आरोप लगाया कि शादी के बाद से ही बेटी लक्ष्मी के साथ उसके ससुरालीजनों के द्वारा दहेज कम मिलने का ताना देकर प्रताड़ित किया जाता था। इसी बात को लेकर कई बार लक्ष्मी से उसके पति व सास की ओर से मारपीट भी की गई। बताया कि बीते सोमवार को भी बेटी के साथ कम दहेज का ताना मारकर झगड़ा हुआ था। तब लक्ष्मी को उसका पति संतोष अपनी मौसेरी बहन के घर उसे छोड़ आया था। मृतका के पिता का कहना है कि लक्ष्मी का भाई हरिओम सोमवार की शाम बेटी लक्ष्मी को ससुराल मीरकनगर वापस छोड़ आया और पति को झगड़ा न करने के लिए समझाकर वापस आ गया।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Hemendra Tripathi

Hemendra Tripathi

Lucknow Reporter

Next Story