TRENDING TAGS :
Lucknow News: '7 माह पहले हुई थी शादी... बिस्तर पर पड़ा मिला विवाहिता का शव', पिता का आरोप- दहेज में मोटरसाइकिल न दी तो कर दी बेटी की हत्या'
Lucknow News: दहेज के लिए प्रताड़ना व दहेज हत्या स जुड़े अनेकों मामले सामने आते हैं, जिन पर लगाम लगाने के लिए लखनऊ पुलिस के साथ साथ उत्तर प्रदेश सरकार भी नए नए प्रयास करती नजर आ रही है।
Lucknow News
Lucknow News: लखनऊ में दहेज के लिए प्रताड़ना व दहेज हत्या स जुड़े अनेकों मामले सामने आते हैं, जिन पर लगाम लगाने के लिए लखनऊ पुलिस के साथ साथ उत्तर प्रदेश सरकार भी नए नए प्रयास करती नजर आ रही है। बावजूद इसके दहेज हत्या से जुड़े मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। इसी से जुड़ा एक नया मामला लखनऊ के नगराम थाना क्षेत्र सामने आया। जहां निशा नाम की एक नवविवाहिता का शव सोमवार तड़के बेड पर पड़ा मिला। शव मिलने की जानकारी पर बेटी के ससुराल पहुंचे उसके पिता ने आरोप लगाते हुए कहा कि बेटी के ससुरालियों ने दहेज की मांग न पूरी होने के चलते बेटी की हत्या कर दी और मामला बढ़े न इसके लिए इस घटना को आत्महत्या का रूप दे दिया है।
बराबंकी की रहने वाली थी नवविवाहिता 7 माह पूर्व हुई थी शादी
बाराबंकी के खमन खेड़ा के रहने वाले सतीराम ने बताया कि उन्होंने 7 माह पहले ही अपनी 18 वर्षीय बेटी निशा की शादी लखनऊ के नगराम थाना क्षेत्र के रहने वाले संदीप से की थी। उन्होंने बताया कि बेटी निशा ने 8वीं तक पढ़ाई की थी, जिसके बाद उसकी शादी कर दी गयी। शादी के दौरान परिजनों की ओर से दान दहेज में बेड, अलमीरा, पंखा, बक्सा आदि दहेज से जुड़ा सारा सामान दिया गया था। उन्होंने बताया कि उस दौरान दहेज में ससुराल की ओर से एक नई मोटरसाइकिल की मांग की जा रही थी लेकिन आर्थिक स्थिति ठीक ना होने के चलते मोटरसाइकिल को आने वाले धनतेरस के मौके पर देने की बात कही गई। जिस बात पर ससुराल के लोग शादी करने के लिए खुशी-खुशी राजी हुए।
'शादी के बाद से बेटी को मोटरसाइकिल के लिए प्रताड़ित करते थे ससुराली'
मृतका के पिता सतीराम ने बताया कि निशा की शादी के बाद एक आदमी तक तो ससुराल की ओर से बर्ताव ठीक रहा लेकिन उसके बाद से बेटी निशा पर मोटरसाइकिल के लिए दबाव बनाया जाने लगा। धीरे-धीरे यह दबाव मारपीट में तब्दील हो गया। पिता का आरोप है कि निशा का पति, उसके देवर व सास बेटी निशा पर अपने परिवारजनों से सोने की चेन व नई मोटरसाइकिल मांगने का दबाव बनाते थे। इस बात के चलते कई बार ससुरालियों ने बेटी निशा के साथ बेरहमी से मारपीट भी की व जान से मारने की धमकी भी दी।
विवाद पर पहुंचे पिता ने समझाया, अगली सुबह मौत की आई खबर
बताया जाता है कि बीते रविवार को भी ससुरालियों की ओर से दहेज में मोटरसाइकिल की मांग को लेकर अपनी बहू निशा के साथ मारपीट हुई थी। परिवार में चल रहे विवाद की जानकारी मिलते ही निशा के पिता आनन फानन में बाराबंकी से लखनऊ पहुंचे और बेटी के ससुराल जाकर सभी को समझा बुझाकर मामला शांत कराया। पिता ने बताया कि रविवार की शाम वे वापस बाराबंकी आ गए थे, इसी बीच सोमवार सुबह बेटी की मौत की खबर आ गयी। उन्होंने बताया कि ससुराल जाकर देखा तो बेटी का शव बेड पर पड़ा हुआ था। पूछने पर पता चला कि बेटी निशा ने फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली है।
पिता ने ससुरालियों पर लगाया हत्या का आरोप, पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा शव
पीड़ित पिता का कहना है कि बेटी निशा के शरीर पर कई जगह गहरे घाव के निशान थे व उसकी नाक से भी खून निकल रहा था, जिससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि बेटी निशा ने आत्महत्या नहीं की, बल्कि उसके साथ मारपीट करते हुए हत्या की गई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने नवविवाहिता के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, इस मामले में पिता ने नगराम थाने में बेटी के ससुरालवालों के खिलाफ लिखित तहरीर देकर हत्या का मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है। मामले में पुलिस का कहना है कि तहरीर के आधार पर जांच की जा रही है। मृतका के पति, देवर व सास से पूछताछ की जा रही है।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge