TRENDING TAGS :
Ravi Kishan Son: रवि किशन के बेटे का वीडियो देख लोगो ने कहा- "लड़का कम लड़की ज्यादा लग रहा है" देखें
Ravi Kishan Son Video: रवि किशन के बेटे सक्षम का वीडियो वायरल होने पर नेटिजन्स ने किया उनको ट्रोल कहा लड़की
Ravi Kishan Son Video Viral Netizens Trolled (Image Credit-Social Media)
Ravi Kishan Son: भोजपुरी सिनेमा और बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग के दम पर एक अलग पहचान बनाने वाले एक्टर और सांसद रवि किशन इस समय अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं। बता दे कि रवि किशन अक्सर किसी भी अवॉर्ड शो या किसी भी फंक्शन में अपनी फैमिली के साथ मौजूदगी दर्ज करते हैं। रवि किशन की इस समय उनके बेटे सक्षम संग एक वीडियो वायरल हो रही है। जिसकी वजह से रवि किशन को ट्रोल किया जा रहा है।
रवि किशन के बेटे सक्षम का वीडियो देख लोगों ने किया ट्रोल (Ravi Kishan Son Saksham Trolled Video Viral)-
एक्टर और राजनेता रवि किशन की 10 दिसंबर 1993 में प्रीति किशन शुल्का (Ravi Kishan Wife) संग विवाह किया था। जिनसे रवि किशन की तीन बेटियाँ और एक बेटा है। रवि किशन की बेटियों के नाम इशिता, रीवा, तनिष्का हैं। तो वहीं उनका एक बेटा है। जिसका नाम सक्षम है। रवि किशन की एक बेटी अग्निवीर योजना के तहत रक्षा बलों में शामिल हुई हैं। जिनका नाम इशिता शुक्ला है। तो वहीं रवि किशन की दूसरी बेटी रीवा शुक्ला एक एक्ट्रेस हैं। उन्होंने कई सारी फिल्मों में काम किया है। तीसरी बेटी तनिष्का शुक्ला बिजनेस निवेशक हैं।
तो वहीं रवि किशन का बेटा सक्षम सबसे छोटा है। जोकि अभी पढ़ाई कर रहा है। इस समय सोशल मीडिया पर रवि किशन का उनके बेटे सक्षम शुक्ला का एक अवॉर्ड शो के दौरान का वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें लंबे बालों के साथ ब्लैक कलर के ड्रेस में पिता संग पोज देते हुए सक्षम नजर आ रहे हैं। जिसमें सक्षम काफी कम उम्र के नजर आ रहे हैं। सक्षम का ये वीडियो देखने के बाद नेटिजन्स उनको सोशल मीडिया पर ट्रोल करने लगे हैं।
एक यूजर ने लिखा- "ये इतना अजीब क्यो दिख रहा है", तो वहीं दूसरे यूजर ने लिखा- "ये लड़का कम लड़की ज्यादा दिख रहा है" इस तरह कई सारे यूजर ने रवि किशन के बेटे का ये वीडियो देखने के बाद तरह-तरह का कमेंट किया।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge