TRENDING TAGS :
Rise And Fall: किसे मिला पेंट हाउस और किसे करना होगा झाड़ू-पोछा? दो टीम में बंटे कंटेस्टेंट्स
Rise And Fall Reality Show: राइज एंड फॉल शो के कांसेप्ट के अनुसार ये 15 खिलाड़ी दो टीमों में बंट चुके हैं, एक टीम जो पेंटहाउस में रहेगी, जबकि दूसरी जिन्हें बेसमेंट में रहना होगा।
Rise And Fall Reality Show (Photo- Social Media)
Rise And Fall Reality Show: अशनीर ग्रोवर द्वारा होस्ट किया जा रहा शो राइज एंड फॉल सुर्ख़ियों से आ चुका है, जी हां! राइज एंड फॉल एक रियलिटी शो है, जो 6 सितंबर से शुरू हुआ है, यह रियलिटी शो बिग बॉस से थोड़ा मिलता जुलता नजर आ रहा है। बता दें कि इस रियलिटी शो में पूरे 15 खिलाड़ी नजर आ रहें हैं। वहीं अब शो से जुड़ी एक बड़ी अपडेट सामने आ रही है, जी हां! शो के कांसेप्ट के अनुसार ये 15 खिलाड़ी दो टीमों में बंट चुके हैं, एक टीम जो पेंटहाउस में रहेगी, जबकि दूसरी जिन्हें बेसमेंट में रहना होगा।
किन खिलाड़ियों को मिला पेंट हाउस
अशनीर ग्रोवर के इस शो में 15 दमदार खिलाड़ियों को लिया गया है, जी हां! सभी जानी मानी हस्तियां हैं। अर्जुन बिजलजी, धनश्री वर्मा, अहाना कुमरा, नयन दीप, कीकू शारदा, पवन सिंह, आदित्य नारायण, कुब्रा सैत, अरबाज पटेल, आरुष भोला, संगीता फोगाट, अनाया बांगर, आकृति नेगी, बाली और नूरिन शा इस शो का हिस्सा बनें हुए हैं। पहले एपिसोड में ये सभी कंटेस्टेंट्स एक दूसरे से मिलते जुलते दिखे और अपनी कहानियां साझा किए। वहीं अब जैसे जैसे यह आगे बढ़ रहा है, दिलचस्प ट्विस्ट देखने को मिल रहा है। अब ये सभी दो टीम में डिवाइड हो चुके हैं।
आइए जानते हैं कि पेंट हाउस में किन खिलाड़ियों को जगह मिली। राइज एंड फॉल में पेंटहाउस में जिन खिलाड़ियों को जगह मिली है, वे हैं - कीकू शारदा, पवन सिंह, धनश्री वर्मा, आदित्य नारायण, अहाना कुमरा, बाली, अरबाज खान और नयनदीप रक्षित।
बेसमेंट में रहेंगे ये खिलाड़ी
जहां पेंट हाउस में खिलाड़ियों को आराम भरी जिंदगी मिलेगी, वहीं बेसमेंट में रहने वाले खिलाड़ियों को झाड़ू पोछा जैसे काम करना पड़ेगा। बेसमेंट में जो खिलाड़ी रहेंगे, उनके नाम हैं - अर्जुन बिजलानी, कुब्रा सैत, संगीता फोगाट, आरुष भोला, अनाया बांगर, आकृति नेगी और नूरिन शा।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!