TRENDING TAGS :
Saiyaara Review: सैयारा मूवी कैसी है देखने से पहले जानिए रिव्यू, नए ट्वीस्ट के साथ आशिकी वापस
Saiyaara Twitter Review: अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म सैयारा आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है, चलिए जानते हैं कैसी है फिल्म
Saiyaara Review (Image Credit- Social Media)
Saiyaara Movie Review: सैयारा का जबसे टीजर आया है। उस दिन से ही फिल्म को लेकर काफी ज्यादा चर्चा हो रही हैं। सैयारा के टीजर के बाद इसके ट्रेलर और गानों ने दर्शकों के मन में फिल्म को लेकर उत्सुकता और भी ज्यादा बढ़ा दी है। फिल्म के रिलीज से पहले ही फिल्म के बारे में कहा जा रहा है कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर काफी ज्यादा चलेगी। क्योंकि फिल्म की एडवांस बुकिंग काफी अच्छी है। अब Saiyaara Movie सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। चलिए जानते हैं कैसी है सैयारा मूवी
सैयारा मूवी ट्वीटर रिव्यू (Saiyaara Movie Twitter Review In Hindi)-
मोहित सूरी द्वारा निर्देशित फिल्म सैयारा आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। मोहित सूरी तीन साल बाद किसी रोमांटिक ड्रामा के साथ निर्देशन में वापसी कर रहे हैं। नवोदित अहान पांडे और अनीद पड्डा की मुख्य भूमिकाओं वाली सैयारा भावनाओं, रोमांस और संगीत का एक बेहतरीन मिश्रण पेश करती है। जो प्रशंसकों को उत्साहित कर रही है। यशराज फिल्म्स के बैनर तले अक्षय विधानी द्वारा निर्मित, सैयारा अपने हिट संगीत की बदौलत युवाओं का ध्यान आकर्षित कर रही है। बड़ी उम्मीदों के साथ यह फिल्म बड़े पर्दे पर मनोरंजन का एक जबरदस्त डोज देने के लिए तैयार है।
समीक्षकों ने सैयारा मूवी की तारीफ की है। 5 में से 4 स्टार देते हुए सैयारा की प्रशंसा की और लिखा- "अहान पांडे और अनीत पड्डा ने एक ताजा और सहज शुरूआत की है। संगीत आत्मा है-प्रेतवाधित, भावनात्मक, अविस्मरणीय, मोहित सूरी नए जमाने के ट्विस्ट के साथ आशिकी का जादू वापस लाते हैं। खूबसूरत केमिस्ट्री, आत्मा को छू लेने वाले गाने, पुराने जमाने की रोमांस की झलक है, अनुमानित कथानक लेकिन दिल को छू लेने वाला निष्पादन फैसला: एक संगीतमय सवारी जो भावनाओं को छूती है।"
क्रिटिक्स को तो ये फिल्म काफी पसंद आ रही है। फिल्म की तुलना आदित्य रॉय कपूर और श्रद्धा कपूर की फिल्म आशिकी 2 के साथ की जा रही है। अब ये फिल्म दर्शकों को कितनी पसंद आएगी ये तो आज शाम तक बॉक्स ऑफिस पर उनके आकड़ो के आने के बाद पता चल जाएगा।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!