TRENDING TAGS :
Salman Khan निभाएंगे कर्नल बिकुमाला संतोष बाबू का किरदार, जानिए कौन है Bikumalla Santosh Babu
Who Is Col Bikumalla Santosh Babu: सलमान खान अपनी अगली फिल्म में निभाएंगे कर्नल बिकुमाला संतोष बाबू का किरदार, चलिए जानते हैं कौन थे बिकुमाला संतोष बाबू
Salman Khan Col Bikumalla Santosh Babu Biopic (Image Credit-Social Media)
Salman Khan Bikumalla Santosh Babu New Movie: सलमान खान को लेकर काफी दिनों से ऐसी खबरें आ रही हैं, कि वो सिंकदर के फ्लॉप होने के बाद गलवान घाटी पर आधारित फिल्म में सैनिक की भूमिका में नजर आएंगे। कुछ दिन पहले ही ये कंर्फम हुआ कि Salman Khan अपूर्व लाखिया की फिल्म में नजर आएंगे। ताजा आई रिपोर्ट के अनुसार Salman Khan अपूर्व लाखिया की फिल्म जोकि गलवान घाटी पर आधारित है उसमें Col Bikumalla Santosh Babu का किरदार निभाएंगे। चलिए जानते हैं कौन हैं बिकुमल्ला संतोष बाबू
कौन थे कर्नल बिकुमल्ला संतोष बाबू (Who Was Col Bikumalla Santosh Babu In Hindi)-
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) अपनी अगली फिल्म में राष्ट्रीय नायक की भूमिका निभाने वाले हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सलमान खान अपनी अगली फिल्म में Col Bikumalla Santosh Babu का किरदार निभाएंगे। जो बहादुर दिल वाले हैं, जिन्होंने 2020 में भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच गलवान घाटी में हुई झड़प के दौरान अपनी जान की कुर्बानी दे दी थी। Col Bikumalla Santosh Babu जिन्होंने 16 बिहार रेजिमेंट के कमांडिंग ऑफिसर के रूप में काम किया था। वे 2020 में गलवान घाटी में चीन-भारत की झड़प के दौरान कार्यवाही के दौरान शहीद हो गए। 1967 के बाद पीएलएल के खिलाफ शहीद होने वाले पहले भारतीय सैनिक बने Col Bikumalla Santosh Babu, संख्या में कम होने के बावजूद उनके वीरतापूर्ण कार्यों को शिव अरूर और राहुल सिंह द्वारा प्रशंसित पुस्तक इंडियाज मोस्ट फियरलेस 3 में वर्णित किया गया है।
कर्नल बिकुमल्ला संतोष बाबू का जन्म 13 फरवरी 1983 में हुआ था और वे तेलंगाना के सूर्यपेट जिले के रहने वाले थे। बैंकर श्री बिकुमल्ला उपेंद्र बाबू और श्रीमती मंजुला के घर हुआ था कर्नल बिकुमल्ला संतोष बाबू का जन्म, इन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा आंध्रप्रदेश के जयनगरम जिले के सैनिक स्कूल कोरुकोंडा से पूरी की थी। सैनिक स्कूल में पढ़ते समय उनका झुकाव सशस्त्र बलों की ओर बढ़ा और उनके भावी सैन्य जीवन की नींव रखी गई। उम्र के साथ सेना में शामिल होने का उनका संकल्प बढ़ता गया और परिणामस्वरूप, स्कूल खत्म करने के बाद वे प्रतिष्ठित एनडीए के लिए चुने गए। बाद में वे आईएमए देहरादून गए और 10 दिसंबर 2004 को 22 वर्ष की आयु में लेफ्टिनेंट के रूप में नियुक्त हुए। उन्हें बिहार रेजिमेंट के 16 बिहार में कमीशन मिला,
कर्नल बिकुमल्ला संतोष बाबू एक वीर सैनिक और एक उत्कृष्ट अधिकारी थे। बता दे कि कर्नल बिकुमल्ला संतोष बाबू को उनके असाधारण साहस, नेतृत्व और सर्वोच्च बलिदान के लिए 26 जनवरी 2021 को देश का दूसरा सर्वोच्च वीरता पुरस्कार, "महावीर चक्र" दिया गया। कर्नल बिकुमल्ला संतोष बाबू की पत्नी का नाम संतोषी (Col Bikumalla Santosh Babu Wife) है, तो वहीं दो बच्चे हैं एक बेटी जिसका नाम अभिजा (Col Bikumalla Santosh Babu Daughter) है। तो वहीं बेटे का नाम अनिरूद्ध ( B. Santosh Babu Son) है।
सलमान खान निभाएंगे कर्नल बिकुमल्ला संतोष का किरदार (Salman Khan Play Role Col Bikumalla Santosh Babu)-
Col Bikumalla Santosh Babu ने कई आतंकवाद विरोधी और घुसपैठ अभियानों में अपनी क्षमता साबित की थी। निर्देशन ने पहले अध्याय के अधिकार हासिल कर लिए हैं, जिसका नाम है मैनें कभी ऐसी भयंकर लड़ाई नहीं देखी- जून 2020 की गलवान झड़प। मिड-डे कि रिपोर्ट के अनुसार पटकथा को सुरेश नायर ने चिंतन गांधी और चिंतन शाह के सहयोग से रूपांतरित की है। जिसमें शाह ने संवाद लिखा है। Salman Khan को फिल्म की कहानी पसंद आई है।
रिपोर्ट कि माने तो Salman Khan निर्देशक अपूर्व लाखिया की अगली फिल्म के लिए लद्दाख में ऊंचाई वाले इलाकों की शूटिंग करेंगे। फिल्म जुलाई 2025 तक फ्लोर पर आ जाएगी। तो वहीं 2026 की पहली तिमाही तक सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge