TRENDING TAGS :
Bigg Boss 19 Weekend Ka Vaar: फराह खान या सलमान खान? जानिए इस वीक कौन लगाएगा कंटेस्टेंट्स की क्लास
Bigg Boss 19 Weekend Ka Vaar: क्या इस हफ्ते सलमान खान बतौर होस्ट वापसी करेंगे, या फिर फराह खान ही उनकी जगह लेंगी, आइए जानते हैं।
Bigg Boss 19 Weekend Ka Vaar (Photo- Social Media)
Bigg Boss 19 Weekend Ka Vaar Episode: बिग बॉस 19 के चौथे हफ्ते में काफी कुछ धमाका देखने को मिल रहा है, जी हां! नॉमिनेशन टास्क के दौरान कंटेस्टेंट्स एक-दूसरे से भिड़ते नजर आए, इसके बाद कैप्टेंसी टास्क में भी अच्छा खासा हंगामा हुआ। चौथे हफ्ते बिग बॉस हाउस में काफी ज्यादा उथल पुथल हुई और अब दर्शकों को इंतजार है तो वीकेंड के वॉर का, क्योंकि वें ये देखने के लिए उत्साहित हैं कि इस हफ्ते किन कंटेस्टेंट्स की क्लास लगाई जाएगी। वहीं सबसे बड़ा सवाल तो यह भी उठ रहा है कि क्या इस हफ्ते सलमान खान बतौर होस्ट वापसी करेंगे, या फिर फराह खान ही उनकी जगह लेंगी, आइए जानते हैं।
सलमान खान या फराह खान कौन करेगा होस्ट
बता दें कि बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान अपनी फिल्म बैटल ऑफ गलवान की शूटिंग करने के लिए लद्दाख गए हुए थे, जिस वजह से उन्होंने पिछले हफ्ते वीकेंड का वॉर होस्ट नहीं किया, सलमान खान की जगह फराह खान ने घरवालों की जमकर क्लास लगाई थी। वहीं अब दर्शकों के मन में यह सवाल उठ रहा है कि क्या इस वीकेंड के वॉर पर भी सलमान खान की जगह उनकी गद्दी फराह खान संभालने वाली हैं? तो हम आपको बता दें कि जी नहीं! इस हफ्ते सलमान खान ही बिग बॉस वीकेंड का वॉर होस्ट करेंगे।
सलमान खान मुंबई लौट आए हैं, उनका एक लेटेस्ट वीडियो सामने आया है, जो मुंबई एयरपोर्ट का है। सलमान खान लद्दाख से मुंबई आ चुके हैं, उन्हें उनकी टाइट सिक्योरिटी के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया, इस दौरान भाईजान का लुक देखते बन रहा था। अब जैसा कि सलमान खान मुंबई आ चुके हैं तो इस हफ्ते वीकेंड का वॉर वही होस्ट करने वाले हैं। यानी कि इस हफ्ते सलमान खान द्वारा कंटेस्टेंट्स की क्लास लगाई जाएगी, अब देखना होगा कि आखिर इस हफ्ते भाईजान के निशाने पर कौन होगा।
होगी एक वाइल्ड कार्ड एंट्री
वहीं बिग बॉस लेकर आई ताज़ा अपडेट के अनुसार इस वीकेंड के वॉर पर एक नए वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट की एंट्री होगी, हालांकि वे कंटेस्टेंट कौन हैं, इसका खुलासा अभी नहीं हुआ है। साथ ही बताते हैं कि इस हफ्ते घर से बाहर जाने के लिए अशनूर कौर, अभिषेक बजाज, नेहल, बसीर अली और प्रणीत मोरे नॉमिनेटेड हैं। अब देखना होगा कि इनमें से किन खिलाड़ियों के लिए ये हफ्ता आखिरी साबित होगा।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!