×

Sarzameen Trailer Out: विलेन बन छाएं इब्राहिम अली खान, पृथ्वीराज सुकुमारन से होगी भिड़ंत, देखें सरजमीन का दमदार ट्रेलर

Sarzameen Trailer Out: मेकर्स ने सरजमीन मूवी का ट्रेलर जारी कर दिया है, जो बहुत ही खतरनाक है|

Shivani Tiwari
Published on: 4 July 2025 2:44 PM IST (Updated on: 4 July 2025 2:51 PM IST)
Sarzameen Trailer Out
X

Sarzameen Trailer Out

Sarzameen Trailer Out: बॉलीवुड अभिनेत्री काजोल 27 जून को रिलीज हुई अपनी फिल्म मां को लेकर सुर्खियों में छाईं हुईं हैं, फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ठीक ठाक प्रदर्शन किया, वहीं अब इसी बीच काजोल की एक और धमाकेदार फिल्म रिलीज होने के लिए तैयार है, जी हां! जिसका नाम सरजमीन है। आज मेकर्स ने सरजमीन मूवी का ट्रेलर जारी कर दिया है, जो बहुत ही खतरनाक है, आइए आपको भी काजोल की सरजमीन मूवी का ट्रेलर दिखाते हैं।

सरजमीन का दमदार ट्रेलर रिलीज (Sarzameen Trailer Release)

सरजमीन फिल्म में काजोल के साथ ही पृथ्वीराज सुकुमारन और इब्राहिम अली खान मुख्य किरदारों में हैं। फिल्ममेकर करण जौहर ने सरजमीन फिल्म के ट्रेलर को अपने सोशल मीडिया हैंडल पर जारी किया है, ट्रेलर के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, "यहां हर फैसला एक कुर्बानी है...देश की या अपनों की...कुछ ऐसी सरजमीन की कहानी है।"

सरजमीन फिल्म के ट्रेलर की बात करें तो यह बहुत दमदार है। ट्रेलर की शुरुआत बर्फीली वादियों से होती है, वहीं बैकग्राउंड में एक डायलॉग सुनने को मिल रहा है, जो है - जानते हो कुछ घाव ऐसे होते हैं वो तब तक नहीं भरते, जब तक उनकी याद नहीं मिट जाती। इसके बाद इब्राहिम अली खान की झलक देखने को मिलती है। ट्रेलर में इब्राहिम अली खान का जबरदस्त एक्शन सीक्वेंस देखने को मिल रहा है। अभिनेता सुकुमारन एक फौजी की भूमिका निभा रहे हैं, जो अपनी सरजमीन के लिए कुछ भी कर गुजरने के लिए तैयार हैं, वहीं काजोल उनकी पत्नी का रोल अदा कर रहीं हैं। फिल्म के ट्रेलर में सबसे अधिक ध्यान इब्राहिम अली खान खींच रहें हैं, विलेन के किरदार में अभिनेता छा गए हैं।


कब रिलीज होगी फिल्म सरजमीन (Sarzameen Film Release Date)

काजोल, पृथ्वीराज सुकुमारन और इब्राहिम अली खान की फिल्म सरजमीन का ट्रेलर देख दर्शक फिल्म के लिए उत्साहित हो उठे हैं, इस फिल्म का निर्देशन अभिनेता बोमन ईरानी के बेटे कायोज ईरानी ने किया है, करण जौहर फिल्म के प्रोड्यूसर हैं। ये फिल्म सिनेमाघरों में नहीं, बल्कि ओटीटी प्लेटफार्म पर दस्तक देगी। दर्शक इस फिल्म को 25 जुलाई, 2025 से OTT प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार पर देख सकेंगे।


Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shivani Tiwari

Shivani Tiwari

Senior Content Writer

बचपन से ही मनोरंजन क्षेत्र में काफी रुचि थी, बस उसी को पूरा करते आज यहां तक पहुंच चुकी हैं. इससे पहले मैं First India में काम कर चुकी हूं और अब यहां पर अपनी लेखनी से आपका मनोरंजन कर रही हूं.

Next Story