TRENDING TAGS :
Satish Shah Last Rites: दोस्तों ने गाना गा कर दी सतीश शाह को अंतिम विदाई, बेटों के नहीं थम रहें आंसू
Satish Shah Last Rites: सतीश शाह को अंतिम विदाई देने इंडस्ट्री के तमाम कलाकार पहुंचें, वहीं उनके अंतिम विदाई के दौरान उनके ऑनस्क्रीन बेटों के आंसू ही नहीं थम रहे थे|
Satish Shah Last Rites: बॉलीवुड इंडस्ट्री के होनहार अभिनेता सतीश शाह का 74 वर्ष की आयु में निधन हो गया, वे किडनी से जुड़ी समस्या से जूझ रहे थे। बता दें कि 25 अक्टूबर को सतीश शाह ने अपनी आखिरी सांस ली और 26 अक्टूबर को अभिनेता का अंतिम संस्कार किया गया। सतीश शाह अब पंचतत्व में विलीन हो चुके हैं और अब यहां उनकी सिर्फ यादें रह गईं हैं। बता दें कि सतीश शाह को अंतिम विदाई देने इंडस्ट्री के तमाम कलाकार पहुंचें, वहीं उनके अंतिम विदाई के दौरान उनके ऑनस्क्रीन बेटों के आंसू ही नहीं थम रहे थे, सोशल मीडिया पर कुछ Videos वायरल हो रहें हैं, जिन्हें देख आप भी अपने आंसू रोक नहीं पाएंगे, आइए दिखाते हैं।
ऑनस्क्रीन बेटों के नहीं थम रहें थे आंसू
सतीश शाह को अंतिम विदाई देने इंडस्ट्री के उनके कई दोस्त और को-एक्टर्स पहुंचें थे, बता दें कि उनका अंतिम संस्कार मुंबई के विले पार्ले (वेस्ट) स्थित पवन हंस श्मशान भूमि में हुआ। सोशल मीडिया पर अंतिम संस्कार के दौरान का कई वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उनके ऑनस्क्रीन बेटे की आंखों से आंसू ही नहीं रुक रहें हैं, वे फफक फफक कर रो रहें हैं। जानकारी हो कि सतीश शाह की कोई संतान नहीं थी, ऐसे में उन्हें कंधा ऑनस्क्रीन बेटों और उनके दोस्तों ने दिया। साराभाई वर्सेस साराभाई में उनके ऑनस्क्रीन बेटे का किरदार निभाने वाले अभिनेता राजेश कुमार और अभिनेता सुमित राघवन बेहद इमोशनल नजर आए, दोनों की आंखों से आंसू ही नहीं रुक रहे थे।
गाना गा कर दोस्तों ने दी अंतिम विदाई
सतीश शाह के मोस्ट पॉपुलर शो साराभाई वर्सेस साराभाई की पूरी कास्ट उनके अंतिम संस्कार में शामिल हुई। उन्होंने बेहद ही खास अंदाज में सतीश शाह को अंतिम विदाई दी। जी हां! सभी ने सतीश शाह के लिए एक खास गाना गाया, जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, इस वीडियो को देख यूजर्स के रोंगटे खड़े हो जा रहें हैं। सभी गाना गा रहे थे और आंखों से आंसू निकले जा रहे थे, अभिनेत्री रूपाली गांगुली तो बुरी तरह टूटी हुईं नजर आईं। बेहद ही भावुक कर देने वाला नजारा है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!



