TRENDING TAGS :
September OTT Release: सितंबर में ओटीटी पर कौन-कौन सी फिल्में व वेब-सीरीज रिलीज होगी, जाने
Upcoming OTT Release September 2025: सितंबर के महीने में ओटीटी पर कौन-कौन सी फिल्में रिलीज होगी
September OTT Release 2025 (Image Credit- Social Media)
September OTT Release 2025: अगस्त का महीना खत्म होने वाला है। सिंतबर का महीना शुरू होने वाला है। सिनेमाघरों से ज्यादा दर्शकों को ओटीटी पर रिलीज होने वाली फिल्मों का इंतजार रहता है। क्योंकि आज के समय में दर्शकों की पहली पसंद वेब-सीरीज बनी हुई है। यहीं नहीं जो फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी होती हैं। वो बाद में ओटीटी पर रिलीज होती हैं। चलिए जानते हैं सिंतबर के महीने में प्राइम वीडियो, नेटफ्लिक्स, जियो हॉटस्टार, जी5 और अन्य ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कौन-कौन सी फिल्में और वेब-सीरीज रिलीज होने वाली है।
सितंबर में रिलीज होने वाली ओटीटी पर फिल्में और वेब-सीरीज (Upcoming OTT Release September 2025)-
डू यू वॉना पार्टनर ओटीटी रिलीज (Do You Wanna Partner Release)-
तमन्ना भाटिया और डायना पेंटी की फिल्म डू यू वॉना पार्टनर 12 सिंतबर 2025 को प्राइम वीडियो पर रिलीज होगा। इस फिल्म में शिखा और अन्हिता की फ्रेंडशिप की कहानी को दिखाया गया है।
द बैड्स ऑफ बॉलीवुड (The Bads Of Bollywood Netflix)-
शाहरूख खान के शहजादे अयान खान द्वारा निर्देशित पहली फिल्म द बैड्स ऑफ बॉलीवुड नेटफ्लिक्स पर 18 सितंबर 2025 को रिलीज होगी। इस फिल्म में बॉलीवुड के बारे में बताया गया है। लक्ष्य, राघव जुयाल, बॉबी देओल समेत कई सारे स्टार्स इस फिल्म में दर्शकों को देखने को मिलेंगे। यही नहीं सलमान खान भी कुछ देर के लिए इस फिल्म में नजर आएंगे। फिल्म का प्रीव्यू रिलीज कर दिया गया है। अब जाकर दर्शकों को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है।
द ट्रॉयल सीजन 2 (The Trail Season 2)-
काजोल की कोर्टरूम ड्रामा पर आधारित द टॉयल सीजन 2 एक बार फिर से ओटीटी प्लेटफॉर्म जियोहॉटस्टार पर 19 सिंतबर 2025 को रिलीज होगा।
टॉस्क (Task)-
क्राइम ड्रामा फिल्म टॉस्क जियोहॉटस्टार पर 7 सितंबर 2025 को रिलीज होगा।
इंस्पेक्टर जेंडा (Inspector Zenda)-
रियल इवेंट पर आधारित मनोज बाजपेयी की वेब-सीरीज इंस्पेक्टर जेंडा नेटफ्लिक्स पर 5 सिंतबर को रिलीज होगी। इस फिल्म में मनोज बाजपेयी पुलिस इंस्पेक्टर के किरदार में नजर आएंगे।
वेनसडे सीजन 2 पार्ट 2 (Wednesday Season 2 Part 2)-
लाइफ थ्रिटिंग पर आधारित वेनसडे सीजन 2 एक नए स्प्रीट गाइड के साथ रिलीज के लिए तैयार है। 3 सिंतबर 2025 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!