11 July Movie Release: 11 जुलाई को सिनेमाघरों में तीन फिल्मों में होगी भिड़ंत, जानिए कौन मारेगा बाजी

11th July Movie Release: 11 जुलाई को भी सिनेमाघरों में तीन फिल्में उतरने वालीं हैं, इन तीनों ही फिल्मों को लेकर दर्शकों के बीच जबरदस्त क्रेज है|

Shivani Tiwari
Published on: 6 July 2025 3:53 PM IST (Updated on: 6 July 2025 3:54 PM IST)
11 July Movie Release
X

11 July Movie Release

11th July Movie Release: जुलाई महीने में एक से एक शानदार फिल्में रिलीज हो रही हैं, और आने वाले समय में होने वालीं भी हैं। जुलाई का महीने फिल्म लवर्स के लिए जबरदस्त है, बता दें कि 4 जुलाई को बॉक्स ऑफिस पर 2 फिल्में रिलीज हुईं, जो कमाल का प्रदर्शन कर रहीं हैं। जुरासिक वर्ल्ड रिबर्थ और मेट्रो इन दिनों, इन दोनों ही फिल्मों को बेहतरीन रिस्पॉन्स मिल रहा है, वहीं अब 11 जुलाई को भी सिनेमाघरों में तीन फिल्में उतरने वालीं हैं, इन तीनों ही फिल्मों को लेकर दर्शकों के बीच जबरदस्त क्रेज है, आइए जानते हैं कि इन तीनों फिल्मों में कौन सी फिल्म बाजी मारने वाली है।

11 जुलाई को रिलीज होने जा रहीं फिल्में

11 जुलाई को सिनेमाघरों में तीन फिल्मों में बीच क्लैश होने वाला है, ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि इन तीनों फिल्मों में बॉक्स ऑफिस पर कौन सी फिल्म बाजी मारती है। बता दें कि 11 जुलाई को आंखों की गुस्ताखियां, मालिक और सुपरमैन रिलीज हो रही है, आइए इन फिल्मों के बारे में विस्तार से बताते हैं।

आंखों की गुस्ताखियां

आंखों की गुस्ताखियां फिल्म एक बेहतरीन लव स्टोरी है, जिसमें विक्रांत मैसी और शनाया कपूर मुख्य किरदारों में हैं। ये फिल्म बहुत ही खास है, क्योंकि शनाया कपूर की ये पहली फिल्म होने वाली है। विक्रांत मैसी और शनाया कपूर की इस फिल्म का निर्देशन संतोष सिंह ने किया है। फिल्म को लेकर अच्छा खासा क्रेज देखने को मिल रहा है, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ये ओपनिंग डे पर लगभग 2 करोड़ तक का कलेक्शन कर सकती है।


मालिक

मालिक फिल्म को लेकर दर्शक बेहद उत्साहित हैं, इस फिल्म में राजकुमार राव मुख्य किरदारों में हैं। राजकुमार राव का फिल्म का बेहद धांसू अवतार देखने को मिलने वाला है, उनका ऐसा किरदार दर्शकों ने आज तक नहीं देखा होगा। इस फिल्म में राजकुमार राव के साथ मानुषी छिल्लर लीड रोल में हैं, फिल्म का निर्देशन पुल्कित ने किया है। ये फिल्म अपनी ओपनिंग डे पर 3-4 करोड़ तक का बिजनेस कर सकती है।


सुपरमैन

हॉलीवुड फिल्म सुपरमैन भी 11 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है, इस फिल्म का निर्देशक हॉलीवुड के दिग्गज फिल्ममेकर जेम्स गन ने किया है। इस फिल्म में अभिनेता David Corenswet, Rachel Brosnahan, Nathan Fillion, Isabela Merced, Nicholas Hoult और Edi Gathegi जैसे एक्टर्स हैं। इस फिल्म का भारत में रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है, जिस तरह का क्रेज इस फिल्म की लेकर बना है, उसके अनुसार ये फिल्म "आंखों की गुस्ताखियां" और "मालिक" दोनों ही फिल्मों को पटखनी देने वाली है।




1 / 7
Your Score0/ 7
Shivani Tiwari

Shivani Tiwari

Senior Content Writer

बचपन से ही मनोरंजन क्षेत्र में काफी रुचि थी, बस अपने उसी पैशन को फॉलो करते हुए आज यहां तक पहुंचीं हूं, मनोरंजन जगत में 6 सालों से काम कर रही हूं। Newstrack से जुड़ने से पहले First India में काम कर चुकीं हूं।

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!