14 August Film Release: 14 अगस्त को होगा बॉक्स ऑफिस पर बड़ा धमाका, साउथ व बॉलीवुड में होगी जबरदस्त भिड़ंत

14 August Film Release: 14 अगस्त को साल की दो सबसे बड़ी फिल्में रिलीज होने जा रहीं हैं, यानी कि 14 अगस्त को बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त क्लैश होगा|

Shivani Tiwari
Published on: 8 July 2025 6:40 PM IST
14 August Film Release
X

14 August Film Release

14 August Film Release: साल 2025 का जुलाई महीना मनोरंजन से भरपूर जा रहा है, क्योंकि सिनेमाघरों में एक से एक धमाकेदार फिल्में रिलीज हो रहीं हैं, इतना ही नहीं, एक ही दिन कई फिल्में साथ में रिलीज होने की वजह से दर्शकों के पास बहुत ऑप्शन है कि वे किस फिल्म को देखें। वहीं अब अगस्त महीने के लिए भी सिनेमा प्रेमी बहुत अधिक उत्साहित हैं, क्योंकि अगस्त महीने में बड़े पर्दे पर धमाल मचने वाला है, जी हां! दरअसल 14 अगस्त का मूवी लवर्स बेसब्री से इंतजार कर रहें हैं, क्योंकि 14 अगस्त को साल की दो सबसे बड़ी फिल्में रिलीज होने जा रहीं हैं, यानी कि 14 अगस्त को बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त क्लैश होगा, आइए जानते हैं कि वे दो फिल्में कौन सी हैं।

14 अगस्त को रिलीज होंगी ये दो फिल्में (14 August 2025 Film Release)

14 अगस्त को दो बड़ी फिल्मों के बीच बॉक्स ऑफिस पर काटें की टक्कर होने वाली है, ये दो फिल्में हैं - वॉर 2 और कुली। वॉर 2 जहां बॉलीवुड फिल्म है, वहीं कुली साउथ की फिल्म है, जो पैन इंडिया रिलीज़ होगी। दोनों ही फिल्मों को लेकर दर्शकों के बीच जबरदस्त क्रेज है, देखना बेहद दिलचस्प होने वाला है कि इन दोनों में से कौन सी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपना जलवा दिखा पाएगी।

वॉर 2 (War 2)

वॉर 2 मूवी का दर्शक लंबे समय से इंतजार कर रहें हैं, फिल्म के सामने आए धमाकेदार टीजर ने दर्शकों के होश उड़ा दिए हैं। बता दें कि वॉर 2 में Hrithik Roshan और जूनियर NTR मुख्य किरदारों में हैं, अभिनेत्री कियारा आडवाणी भी फिल्म में अपना जलवा दिखाने वाली हैं। Hrithik Roshan और जूनियर NTR पहली बार एक साथ स्क्रीन शेयर करेंगे, दोनों को साथ में बड़े पर्दे पर देखने के लिए दर्शक उतावले हुए हैं। इस फिल्म का निर्देशन अयान मुखर्जी ने किया है, जिसे यशराज फिल्म्स द्वारा प्रोड्यूस किया जा रहा है। फिल्म 14 अगस्त को धमाल मचाने को तैयार है।


कुली (Coolie Film)

कुली फिल्म साउथ की मोस्ट चर्चित फिल्म में से एक है, इस फिल्म की खास बात यह है कि फिल्म में रजनीकांत मुख्य भूमिका में हैं, बता दें कि रजनीकांत की इतनी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है कि महज उनके नाम से ही उनकी फिल्में हिट हो जाती हैं। कुली फिल्म से रजनीकांत का फर्स्ट लुक सामने आ चुका है, जिसे देखते ही उनके फैंस के बीच बवाल मच गया था, क्योंकि रजनीकांत का बेहद धांसू लुक देखने को मिला था। रजनीकांत के अलावा इस फिल्म में आमिर खान, नागार्जुन अक्किनेनी, उपेन्द्र, सौबिन शाहिर, सत्यराज, श्रुति हासन, रेबा मोनिका जॉन और जूनियर एमजीआर जैसे एक्टर्स अहम भूमिकाओं में हैं। फिल्म का निर्देशन लोकेश कनगराज ने किया है, जो कि 14 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। सिनेमा लवर्स भी यह जानने के लिए एक्साइटेड हैं कि बॉलीवुड फिल्म वॉर 2 और साउथ फिल्म कुली में से कौन बॉक्स ऑफिस पर बाजी मारेगी, फिलहाल यह जानने के लिए 14 अगस्त का इंतजार करना पड़ेगा, वैसे भिड़ंत काफी तगड़ी होने वाली है, क्योंकि दोनों ही फिल्मों को लेकर अभी से ही बज बना चुका है।




1 / 10
Your Score0/ 10
Shivani Tiwari

Shivani Tiwari

Mail ID [email protected]

बचपन से ही मनोरंजन क्षेत्र में काफी रुचि थी, बस अपने उसी पैशन को फॉलो करते हुए आज यहां तक पहुंचीं हूं, मनोरंजन जगत में 6 सालों से काम कर रही हूं। Newstrack से जुड़ने से पहले First India में काम कर चुकीं हूं।

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!