×

King Movie से शाहरुख खान की पहली झलक लीक, देखिए कैसे होगा लुक

Shahrukh Khan First Look From King: किंग की शूटिंग के सेट से शाहरुख खान का लुक लीक हो गया है, जो इंटरनेट पर ताबड़तोड़ वायरल हो रहा है, आइए आपको भी दिखाते हैं।

Shivani Tiwari
Published on: 27 May 2025 5:15 PM IST (Updated on: 27 May 2025 5:16 PM IST)
Shahrukh Khan First Look From King
X

Shahrukh Khan First Look From King

Shahrukh Khan First Look From King: बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की आने वाली फिल्म किंग की चर्चा जोर शोर से हो रही है, ये फिल्म जिस तरह से अभी से ही दर्शकों के बीच बज बना रही है, उसे देख साफ है कि फिल्म बॉक्स ऑफ पर तगड़ी कमाई करने वाली है। बता दें कि किंग की शूटिंग 20 मई से शुरू हो चुकी है, शूटिंग शुरू होने के साथ ही फैंस की उत्सुकता भी काफी बढ़ गई है। मेकर्स फिल्म को सुपरहिट बनाने के लिए एक से एक तगड़ी प्लानिंग कर रहें हैं। वहीं अब शूटिंग के सेट से शाहरुख खान का लुक भी लीक हो गया है, जो इंटरनेट पर ताबड़तोड़ वायरल हो रहा है, आइए आपको भी दिखाते हैं।

शाहरुख खान का लुक हुआ लीक (Shahrukh Khan First Look From King)

किंग मूवी का इंतजार दर्शक बेसब्री से कर रहें हैं, आए दिन फिल्म से जुड़ी कुछ न कुछ नई अपडेट सामने आ रही है, वहीं अब शाहरुख खान की पहली झलक भी किंग मूवी के सेट से लीक हो चुकी है। जी हां! किंग मूवी से शाहरुख खान की पहली झलक को एक फैन पेज ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। शाहरुख खान के फर्स्ट लुक की बात करें तो बड़े-बड़े बालों में नजर आ रहें हैं, उन्होंने ब्लैक कलर की टी शर्ट पहनी है। शाहरुख खान के वायरल हो रहे लुक ने फैंस को इंप्रेस कर दिया है। हालांकि ये कंफर्म नहीं कहा जा सकता है कि शाहरुख खान का ये वायरल हो रहा लुक किंग मूवी का ही है।

किंग मूवी की धांसू स्टार कास्ट (King Movie Star Cast Update)

शाहरुख खान की किंग मूवी का ऐलान जब से किया गया है, तभी से ही फैंस के बीच इस फिल्म को लेकर क्रेज बन चुका है। किंग मूवी की स्टार कास्ट बेहद धमाकेदार है। इस फिल्म में शाहरुख खान के अलावा सुहाना खान, जयदीप अहलावत, जैकी श्रॉफ, अनिल कपूर, अभिषेक बच्चन, दीपिका पादुकोण, रानी मुखर्जी, सौरभ शुक्ला, अरशद वारसी, अभय वर्मा और राघव जुयाल जैसे शानदार एक्टर्स नजर आएंगे।

कब रिलीज होगी किंग मूवी (King Movie Release Date)

शाहरुख खान की मच अवेटेड फिल्म किंग का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद कर रहें हैं, जो कि 2026 में बड़े पर्दे पर दस्तक देगी।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shivani Tiwari

Shivani Tiwari

Senior Content Writer

बचपन से ही मनोरंजन क्षेत्र में काफी रुचि थी, बस उसी को पूरा करते आज यहां तक पहुंच चुकी हैं. इससे पहले मैं First India में काम कर चुकी हूं और अब यहां पर अपनी लेखनी से आपका मनोरंजन कर रही हूं.

Next Story