TRENDING TAGS :
मैं डरने वाली नहीं... नेहा सिंह राठौर ने तंज कसते हुए कहाः खुद 400 पार नहीं कर सके तो करायी 400 FIR
Neha Singh Rathore News: लोकगायिका नेहा सिंह राठौर ने कहा कि मैं यह बताना चाहती हूं कि मैं डरती नहीं हूं और न ही देष के किसी भी नागरिक को आपसे डरने की जरूरत है।
neha singh rathore
Neha Singh Rathore News: लोकगीत गायिका नेहा सिंह राठौर अक्सर अपने विवादों को लेकर चर्चा में रहती हैं। वह कभी अपने गीतों और कभी वीडियो के जरिए सरकार पर सवाल उठाती रहती हैं। बीते दिनों नेहा सिंह राठौर के खिलाफ एक और एफआईआर दर्ज हुई। उनके खिलाफ यह शिकायत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर की गयी टिप्पणी को लेकर हुई है। लेकिन इसके बाद भी बेबाक नेहा ने एक वीडियो जारी कर दिया। जिसमें उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि जब स्वयं 400 पार नहीं कर सके तो मेरे खिलाफ 400 शिकायतें दर्ज करा दीं।
डरने वालीं नहीं हूंः नेहा
सोशल मीडिया पर जारी किये वीडियो में बोलते हुए लोकगायिका नेहा सिंह राठौर ने कहा कि मैं यह बताना चाहती हूं कि मैं डरती नहीं हूं और न ही देश के किसी भी नागरिक को आपसे डरने की जरूरत है। यह बात तो उस दिन से ही तय हो गयी थी। जिस दिन भारत में संविधान लागू हुआ था। 400 नहीं बल्कि चार लाख शिकायतें दर्ज करवा दीजिए। लेकिन फिर भी मैं आपसे डरने वाली नहीं हूं और न ही सवाल करना ही छोडूगीं। उन्होंने आगे कहा कि यह सभी एफआईआर लोकतंत्र बचाने की लड़ाई में मिले हुए मेडल हैं। देश की जनता भी यह बात खूब अच्छी तरह समझती है।
बनारस कबीर की धरती
नेहा सिंह राठौर ने वीडियो में आगे कहा कि बनारस कबीर की धरती है और वह कभी किसी से डरते नहीं थे। वह मेरे गुरू हैं। इसीलिए मैं भी आपसे डरती नहीं हूं। आप बार-बार यह कहते हैं कि बनारस आपका है और मां गंगा ने आपको बुलाया है, लेकिन मैं यह कहती हूं कि यह झूठ है। आप बनारस इसलिए आए क्योंकि यहां आपके राजनीतिक एजेंडे पूरे हो सकते हैं।
आप 2014 में बनारस आए। जबकि मैं यहीं पैदा हुई हूं और मां गंगा के तट के किनारे ही बड़ी हुई हूं। जिस बनारस में आप मेहमान हैं। वह बनारस मेरा घर है। कुछ समय के लिए यहां की जनता भ्रमित हो सकती है। पर यहां के लोग उसी कबीर की परंपरा के हैं जो जल्द ही सवाल पूछने वाले हैं। तब क्या आप पूरे बनारस के एफआईआर दर्ज करवा देंगे? आप यह मत भूलिए कि आप यहां की जनता के सेवक हैं न कि मालिक।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!