TRENDING TAGS :
Shahrukh Khan के King के लुक को किया गया कॉपी? हूबहू इसके जैसा, नेटीजेंस भड़के, देखें यहां
Shahrukh Khan King Movie Look: बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान की किंग मूवी के टाइटल का ऐलान आज कर दिया गया और इसी के साथ ही अब यह भी चर्चा होने लगी है कि शाहरुख खान के लुक को इस मूवी से कॉपी किया गया है, आइए बताते हैं।
Shahrukh Khan King Movie Look Copy
Shahrukh Khan King Movie Look: शाहरुख खान की फिल्म किंग का इंतजार दर्शक लंबे समय से कर रहें हैं, हालांकि ये फिल्म अगले साल बड़े पर्दे पर दस्तक देगी। किंग मूवी की रिलीज में अभी काफी लंबा समय है, लेकिन इसी बीच मेकर्स ने आज एक बड़ा धमाका कर दिया है, जी हां! आज शाहरुख खान का जन्मदिन है और इस खास मौके पर मेकर्स ने टाइटल टीजर जारी कर दिया है, जो बहुत ही धमाकेदार है। टाइटल टीजर में शाहरुख खान का बेहद ही धांसू अंदाज देखने को मिल रहा है, लेकिन अब शाहरुख खान के लुक को देख यह भी चर्चा होने लगी है कि उनके लुक को इस हॉलीवुड फिल्म से कॉपी किया गया है।
शाहरुख खान की किंग का लुक निकला कॉपी (Shahrukh Khan King Movie Look Copy)
शाहरुख खान के किंग मूवी के टाइटल टीजर की जमकर तारीफ की जा रही है, शाहरुख खान अपनी फिल्म जवान से भी जबरदस्त एक्शन करते दिख रहें हैं, जिस तरह का एक्शन अवतार टाइटल टीजर में देखने को मिल रहा है, उससे साफ है कि ये फिल्म एक्शन से भरपूर होने वाली है। इतना ही नहीं! किंग में शाहरुख खान का एक खास लुक देखने को मिला, ग्रे हेयर, काला चश्मा लगाए शाहरुख खान का किंग लुक देखते बन रहा है।
वहीं उनके लुक को देख सोशल मीडिया पर यह भी चर्चा होने लगी कि शाहरुख खान के किंग मूवी के लुक को कॉपी किया गया है, जी हां! उनका लुक हुबहू हॉलीवुड की फिल्म के हीरो जैसा है, जिसकी सोशल मीडिया पर जोरों से चर्चा होने लगी है। बता दें कि शाहरुख खान का किंग मूवी का लुक अमेरिकन एक्टर Brad Pitt की फिल्म F1 से बिल्कुल मिलता जुलता है, जी हां! लुक के साथ ही कपड़ा भी ऑलमोस्ट एक जैसा ही है। शाहरुख खान के किंग मूवी के लुक को कॉपी जानकर अब दर्शक मेकर्स को बुरी तरह ट्रोल कर रहें हैं। एक यूजर ने लिखा, "ये लोग हमेशा ही हॉलीवुड को कॉपी करते हैं।" दूसरे ने लिखा, "ये बॉलीवुड नहीं कॉपीवुड है।" तीसरे ने लिखा, "कितना कॉपी करेगा।" इसी तरह यूजर्स शाहरुख खान और किंग मूवी के मेकर्स पर बुरी तरह भड़के हुए हैं।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!


