Shahrukh Khan Sibling: कितने भाई-बहन हैं शाहरुख खान, कौन है सबसे बड़ा व क्या करते हैं सब? जानिए यहां

Shahrukh Khan Siblings: बॉलीवुड के बादशाह आज अपना 60वां जन्मदिन मना रहें हैं, आइए इस खास मौके पर हम आपको बताते हैं कि शाहरुख खान कितने भाई-बहन हैं।

Shivani Tiwari
Published on: 2 Nov 2025 2:21 PM IST
Shahrukh Khan Siblings
X

Shahrukh Khan Siblings

Shahrukh Khan Siblings: दुनियाभर के लोगों को अपना दीवाना बना चुके अभिनेता शाहरुख खान का नाम ट्रेंडिंग में बना हुआ है, इसकी वजह उनका जन्मदिन है, जी हां! बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान का आज जन्मदिन है, ऐसे में पूरे सोशल मीडिया पर ही किंग खान छाए हुए हैं। उनके फैंस रात से ही मन्नत के बाहर किंग खान की एक झलक देखने का इंतजार कर रहें हैं, मन्नत के बाहर सिर्फ देश भर के फैंस ही नहीं, बल्कि विदेशों से भी आए फैंस खड़े हैं और उनकी एक झलक का दीदार करने का इंतजार कर रहें हैं। चलिए इस खास मौके पर हम आपको बताते हैं कि शाहरुख खान कितने भाई-बहन हैं और उनमें से बड़ा कौन है।

कितने भाई-बहन हैं शाहरुख खान

शाहरुख खान आज जिस मुकाम पर पहुंचें हुए हैं, वहां पहुंचने के लिए उन्होंने बहुत मेहनत की है, अपने दम पर उन्होंने अपनी पहचान दुनिया भर में बनाई और आज वे लाखों करोड़ों दिलों की धड़कन बन चुके हैं, फैंस उनके पीछे पागल हैं। वहीं अब यदि आपको शाहरुख खान के भाई बहन के बारे में बताएं तो शाहरुख खान का कोई भाई नहीं है, लेकिन उनकी एक बहन जरूर हैं, जी हां! शाहरुख खान की बहन का नाम शहनाज लाल खान है, जो उम्र में शाहरुख खान से बड़ी हैं।


क्या करतीं हैं शाहरुख खान की बहन

शाहरुख खान जब बहुत छोटे थे, तभी उनके सिर से मां और पिता दोनों का हाथ उठ गया था। बताते चलें कि शाहरुख खान के पिता का निधन 1981 में हुआ था, उस दौरान शाहरुख खान की उम्र 15 साल थी और उनकी मां का निधन 1990 में हुआ था, तब वह 24 साल के थे। माता-पिता की मौत के बाद शाहरुख खान और उनकी बहन शहनाज लाल खान अकेले रह गए थे।


जहां एक तरफ शाहरुख खान और उनके बच्चे अक्सर लाइमलाइट का हिस्सा रहते हैं, वहीं शाहरुख खान की बहन लाइमलाइट से बहुत दूर रहतीं हैं, जी हां! शाहरुख खान की बहन शहनाज लाल खान को जल्दी कहीं स्पॉट नहीं किया जाता, वे चकाचौंध भरी दुनिया से एकदम ही गायब रहतीं हैं। बता दें कि शाहरुख खान की बहन शहनाज लाल खान बहुत पढ़ी लिखीं हैं, लेकिन उनके साथ कुछ ऐसा हुआ, जिसकी वजह से उन्होंने घर का कोना पकड़ लिया, वे शाहरुख खान के साथ उनके मन्नत में ही रहतीं हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार SRK की बहन शहनाज लाल खान ने एमए और एलएलबी की डिग्री हासिल की है। शहनाज लाल खान को एकांत पसंद है, आज के समय में वे जिस हालत में हैं, उसकी वजह पिता का निधन है, शाहरुख खान खुद खुलासा कर चुके हैं कि पिता की मौत के बाद से ही उनकी बहन शहनाज लाल खान सदमे में चली गईं, उन पर पिता की मौत का असर इतना गहरा हुआ कि अगले दो साल तक न बोलीं, न रोईं, बस ताकती रहीं। मां के गुजरने के बाद शहनाज लाल खान को और अधिक ठेस पहुंचीं और उनकी हालत खराब होती गई, ऐसे में शाहरुख खान ने अपनी बहन का साथ दिया और आज भी वे अपनी बहन के साथ है और उनकी देख रेख करते हैं।




1 / 7
Your Score0/ 7
Shivani Tiwari

Shivani Tiwari

Mail ID [email protected]

बचपन से ही मनोरंजन क्षेत्र में काफी रुचि थी, बस अपने उसी पैशन को फॉलो करते हुए आज यहां तक पहुंचीं हूं, मनोरंजन जगत में 6 सालों से काम कर रही हूं। Newstrack से जुड़ने से पहले First India में काम कर चुकीं हूं।

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!