TRENDING TAGS :
King Title Reveal: डर नहीं दहशत हूं.... बवाल है शाहरुख खान की किंग का टाइटल टीजर
King Title Reveal: बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख सलमान के जन्मदिन पर उनकी फिल्म किंग का Title टीजर जारी कर दिया गया है, जो बहुत ही धमाकेदार है।
King Movie Teaser Out
King Teaser Out Now: बॉलीवुड के बादशाह यानी कि शाहरुख खान का नाम बीते दिन से ही सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है, सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें और वीडियोज खूब शेयर हो रहें हैं, उनके फैंस उन पर जमकर प्यार लुटा रहें हैं और इसकी वजह भी बेहद खास है, क्योंकि आज यानी कि 2 नवंबर को उनका जन्मदिन है, जी हां! शाहरुख खान आज अपना 60वां जन्मदिन मना रहें हैं, इसी बीच अब उनके जन्मदिन पर उनके फैंस को धमाकेदार सरप्राइज़ भी मिल गया है, क्योंकि किंग खान ने अपनी मच अवेटेड फिल्म किंग का टाइटल टीजर आज जारी कर दिया है, जो बहुत ही धांसू है।
किंग का धमाकेदार Title टीजर (King Movie Title Teaser Out)
शाहरुख खान के फैंस बेसब्री से आज के दिन का इंतजार कर रहे थे, क्योंकि जानकारी मिल गई थी कि आज ही किंग मूवी का टाइटल टीजर जारी किया जाएगा। शाहरुख खान ने खुद अपने सोशल मीडिया हैंडल पर किंग का धमाकेदार टाइटल टीजर जारी कर दिया, जिसमें उनका एक्शन अंदाज आपके होश उड़ाने वाला है। टाइटल टीजर शेयर करते हुए शाहरुख खान ने लिखा, "सौ देशों में बदनाम...दुनिया ने दिया सिर्फ एक ही नाम...किंग का टाइटल रिवील। इट्स शो टाइम...2026 में सिनेमाघरों में।"
किंग मूवी के टाइटल टीजर की बात करें तो इसकी शुरुआत शाहरुख खान की दमदार आवाज के साथ होती है, वे कहते हैं - कितने खून किए हैं, याद नहीं। अच्छे लोग थे या बुरे कभी पूछा नहीं। बस उनकी आंखों का एहसास देखा कि ये उनकी आखिरी सांस है और मै उसकी वजह। हजार जुर्म और सौ देशों में बदनाम, दुनिया ने दिया सिर्फ एक ही नाम.....डर नहीं दहशत हूं।" टीजर में शाहरुख खान का बेहद खतरनाक अंदाज दिख रहा है, वे जिस तरह का एक्शन करते दिख रहें हैं, उसे देख दर्शकों के होश उड़ गए हैं। टीजर धड़ल्ले से वायरल हो गया है।
किंग मूवी स्टार कास्ट (King Movie Star Cast)
शाहरुख खान की किंग के टीज़र ने दर्शकों की उत्सुकता बेहद बढ़ा दी है, वहीं फिल्म के स्टार कास्ट के बारे में बताएं तो ये एक मल्टीस्टारर फिल्म है, जिसमें उनके साथ ही अभिषेक बच्चन, अरशद वारसी, दीपिका पादुकोण, सुहाना खान, अनिल कपूर, जैकी श्रॉफ, रानी मुखर्जी, जयदीप अहलावत और अभय वर्मा जैसे शानदार कलाकारों की टुकड़ी है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार शाहरुख खान की किंग 1994 की फ्रेंच क्लासिक लियोन: द प्रोफेशनल का हिंदी रीमेक है, जिसका निर्देशन सिद्धार्थ आनंद कर रहें हैं, फिल्म अगले साल बड़े पर्दे पर दस्तक देगी।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!


