TRENDING TAGS :
Dhurandhar Teaser Out: माहौल बिगड़ने वाला है...आ गया धुरंधर का रोंगटे खड़े कर देने वाला टीजर
Dhurandhar Teaser Out: रणवीर सिंह की मोस्ट चर्चित फिल्म धुरंधर का टीजर रिलीज हो गया है, आइए दिखाते हैं।
Dhurandhar Teaser Out
Dhurandhar Teaser Out: अभिनेता रणवीर सिंह का आज जन्मदिन है, रणवीर सिंह आज अपना 40वां (Ranveer Singh Birthday) जन्मदिन मना रहें हैं, इस खास मौके पर रणवीर सिंह की जमकर बधाईयां मिल रहीं हैं, सोशल मीडिया पर रणवीर सिंह का नाम ट्रेंड कर रहा है, वहीं इसी खास दिन पर रणवीर सिंह के फैंस को तगड़ा सरप्राइज़ मिला है, जी हां! दरअसल उनकी मच अवेटेड फिल्म धुरंधर मूवी का टीजर (Dhurandhar Teaser Release) रिवील कर दिया गया है, जो बहुत ही जबरदस्त है। रणवीर सिंह का अंदाज देख फैंस अभी से ही इस फिल्म को ब्लॉकबस्टर बता रहें हैं।
धुरंधर मूवी टीजर रिलीज (Dhurandhar Teaser Release)
रणवीर सिंह ने पहले ही हिंट दे दिया था कि आज 12 बजकर 12 मिनट पर धुरंधर मूवी का टीजर रिलीज होगा और अब टीजर सामने आ गया है तो दर्शकों की उत्सुकता देखते बन रही है। रणवीर सिंह ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर टीजर शेयर किया है, टीजर देख दर्शकों के होश उड़ चुके हैं।
धुरंधर मूवी के टीजर की बात करें तो इसकी शुरुआत एक दमदार डायलॉग के साथ होती है, जिसमें रणवीर सिंह कहते हैं - बहुत साल पहले मुझसे किसी ने कहा था, पड़ोस में रहते हैं...चाहे जितना जोर लगा लो..बिगाड़ लो जो बिगाड़ सकते हो... बिगाड़ने का वक्त आ गया....इसके बाद एंट्री होती है रणवीर सिंह की, बड़े बड़े बालों में रणवीर सिंह का बेहद ख़तरनाक रूप देखने को मिल रहा है। जबरदस्त एक्शन और सस्पेंस से भरपूर टीजर की दर्शक तारीफ करने में जुट चुके हैं। टीजर में यामी गौतम, संजय दत्त, अक्षय खन्ना, आर माधवन और अर्जुन रामपाल की भी झलक देखने की मिल रही है। धुरंधर मूवी के टीजर ने दर्शकों की इंप्रेस कर दिया है।
धुरंधर मूवी स्टार कास्ट व रिलीज डेट (Dhurandhar Star Cast and Release Date)
आदित्य धर धुरंधर मूवी का निर्देशन (Dhurandhar Director) कर रहें हैं, जो कि एक मल्टीस्टारर फिल्म होने वाली है। रणवीर सिंह के साथ ही इस फिल्म में संजय दत्त, अक्षय खन्ना, यामी गौतम, आर. माधवन और अर्जुन रामपाल जैसे बेहतरीन एक्टर्स भी अहम किरदार निभाते दिखाईं देंगे। धुरंधर मूवी 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge