Shahrukh Khan की पत्नी Gauri Khan की तुलना इस वजह से लोगों ने की Rakhi Sawant से, देखें वीडियो

Gauri Khan Video: शाहरूख खान की पत्नी गौरी खान कल बेटे आर्यन खान को सपोर्ट करने द बैड्स ऑफ बॉलीवुड के प्रीव्यू में पहुँची, उनका वीडियो वायरल होने पर लोगों ने उनकी तुलना राखी सावंत की

Shikha Tiwari
Published on: 21 Aug 2025 2:36 PM IST
Gauri Khan Getting Old Video
X

Shahrukh Khan Wife Gauri Khan Viral Video (Image Credit-Social Media)

Gauri Khan Video: शाहरूख खान और उनका पूरा परिवार कल बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) की सीरीज The Bads Of Bollywood के प्रीव्यू के दौरान पहुँचे था। जहाँ पर शाहरूख खान और गौरी खान अपने बेटे आर्यन खान को सपोर्ट करने वहाँ पर पहुँचे। आर्यन खान और गौरी खान के बीच की बांडिंग साफ नजर आ रही थी। गौरी खान आर्यन खान को देखकर काफी ज्यादा प्राउड फील कर रही थी। इस इवेंट में The Bads Of Bollywood के सारे कास्ट भी नजर आएं। इस इवेंट की कई सारी तस्वीरें और वीडियोज वायरल हो रहा है। इस इवेंट के दौरान गौरी खान का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। वीडियो देखने के बाद नेटिजन्स गौरी खान की तुलना ड्रामा क्वीन राखी सावंत से कर रहे हैं।

शाहरूख खान की पत्नी गौरी खान की तुलना ट्रोलर्स ने की राखी सावंत से (Shahrukh Khan Wife Gauri Khan Compared Rakhi Sawant)-

यह एक गर्वित पारिवारिक पल था, जब शाहरूख खान और गौरी खान अपने बेटे आर्यन का समर्थन करने के लिए नेटफ्लिक्स पर अपनी बहुचर्चित निर्देशन वाली पहली फिल्म द बैड्स ऑफ बॉलीवुड के प्रीव्यू लॉन्च पर पहुँचे। इस शाम में सब कुछ था, मंच पर भावनाएँ, एक गर्वित पिता का पल सबकुछ देखने को मिला। आर्यन खान से लेकर शाहरूख खान और गौरी खान सभी ने ब्लैक कलर का स्टाइलिस्ट ड्रेस पहना हुआ था। शाहरूख खान, आर्यन खान और गौरी खान काफी अच्छे लग रहे थे।



इन सबके बीच Gauri Khan का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। उनका ये वीडियो देखकर नेटिजन्स उनकी तुलना राखी सावंत से कर रहे हैं। जिसके पीछे की वजह गौरी खान की बढ़ती उम्र है। एक यूजर ने लिखा- "उसने बोटॉक्स क्यों करवाया है, वह पहले इतनी अच्छी दिखती थी?" तो वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा- "राखी सावंत जैसी लग रही है" इसके अलावा एक यूजर ने लिखा- "उसने बस हल्का सा मेकअप किया था और एक साधारण सा आउटफिट पहना था। उसने बस कुछ हीरे के गहने पहने थे जो शायद मन्नत में पड़े होंगे"

1 / 6
Your Score0/ 6
Shikha Tiwari

Shikha Tiwari

Senior Content Writer

मनोरंजन की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनानी है, इसलिए मैं हमेशा नई-नई स्किल सीखने और अपने काम को बेहतर बनाने में लगी रहती हूँ।

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!