TRENDING TAGS :
Shahrukh Khan को Jawan Movie के लिए मिला National Award भड़के यूजर कहा- आर्यन खान ड्रग से रिलेटेड
Shahrukh Khan National Award 2025: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता शाहरूख खान को 33 साल बाद जवान मूवी के लिए नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है, जिसपर फूटा नेटिजन्स का गुस्सा
Shahrukh Khan National Awards 2025 (Image Credit-Social Media)
Shahrukh Khan National Award 2025: बॉलीवुड में अपनी बेहतरीन एक्टिंग के दम पर एक अलग पहचान बनाने वाले अभिनेता Shahrukh Khan जिनकी पॉपुलर्टी ना केवल भारत में ही है अपितु दुनियाभर में उनकी पॉपुलर्टी देखने को मिलती है। विदेशों में Shahrukh Khan की अच्छी-खासी फैन-फॉलोईंग है। तो वहीं Shahrukh Khan को बॉलीवुड में काम करते हुए 33 साल का लंबा समय व्यतीत हो गया है। लेकिन शाहरूख खान को अभी तक कोई नेशनल अवॉर्ड नहीं मिला था। 33 साल के लंबे इंतजार के बाद अब जाकर कल यानि 1 अगस्त 2025 को 71 National Award की घोषणा की गई। जिसमें Shahrukh Khan को नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। Shahrukh Khan को नेशनल अवॉर्ड मिलने के बाद उनके फैंस काफी ज्यादा खुश हुए तो वहीं Shahrukh Khan ने भी इस अवॉर्ड के लिए शुक्रिया अदा किया। लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं, जिन्होंने Shahrukh Khan को नेशनल अवॉर्ड मिलने पर उनको ट्रोल किया है।
शाहरूख खान को नेशनल अवॉर्ड मिलने पर नेटिजन्स ने किया ट्रोल (Shahrukh Khan Won National Award Trolled)-
Shahrukh Khan को एटली की फिल्म जवान जोकि 2023 में रिलीज हुई थी। उसके लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का राष्ट्रीय पुरस्कार मिला है। जिसके बाद शाहरूख खान ने अपनी भावनाएँ व्यक्त की हैं। उन्होंने यह सम्मान विक्रांत मैसी के साथ साझा किया, जिन्हें विधु विनोद चोपड़ा की फिल्म "12वीं फेल" में उनकी भूमिका के लिए यह पुरस्कार मिला है। यह उपलब्धि दोनों अभिनेताओं के लिए पहला राष्ट्रीय पुरस्कार है।
National Award प्राप्त करने के बाद Shahrukh Khan ने तहे दिल से आभार व्यक्त किया। एक वीडियो के साथ उन्होंने लिखा, "मुझे राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित करने के लिए धन्यवाद। जूरी और सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय का धन्यवाद। इस सम्मान के लिए भारत सरकार का धन्यवाद। मुझ पर बरस रहे प्यार से अभिभूत हूँ। आज सभी को आधा आलिंगन।"
तो वहीं Shahrukh Khan को National Award मिलने पर जहाँ उनके फैंस और उनके करीबियों ने उनको बधाई दी और अपनी खुशी व्यक्त की, तो वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं। जो शाहरूख खान को जवान मूवी के लिए नेशनल अवॉर्ड मिलने पर खुश नहीं हैं। ऐसे ही एक यूजर ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर कर अपना गुस्सा व्यक्त किया है।
यूजर ने एक्स पर पोस्ट शेयर कर लिखा- शाहरुख ख़ान को जवान फ़िल्म के लिए नेशनल अवार्ड, सीरियसली ? Jawan जैसी घटिया मूवी को National Award कैसे दिया जा सकता है ? ‘बेटे को हाथ लगाने से पहले बाप से बात कर’ ये डायलॉग आर्यन ख़ान ड्रग्स केस से रिलेट किया गया था. सच में… सरकार भले हमारी हो, सिस्टम तो उनका है,
नेशनल अवार्ड ऐसे बंट रहे हैं, जैसे विमल पान मसाला हो
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!