TRENDING TAGS :
71st National Film Award: रानी मुखर्जी से लेकर विक्रांत मैसी तक, जानिए किसने जीता नेशनल अवॉर्ड, देखें पूरी लिस्ट
71st National Film Award: 71वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स की लिस्ट सामने आ चुकी है, आइए जानते हैं कि कौन से एक्टर, कौन सी फिल्में और कौन-कौन लोगों ने नेशनल अवॉर्ड जीता।
71st National Film Award (Photo- Social Media)
71st National Film Award: आज यानी कि 1 अगस्त को 71 वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड का अनाउंसमेंट किया गया, बता दें कि साल 2023 में रिलीज हुई फिल्मों को लेकर इस साल अवॉर्ड अनाउंस किया गया है, जहां शाहरुख खान को उनका पहला नेशनल अवॉर्ड मिला, वहीं रानी मुखर्जी और विक्रांत मैसी ने भी नेशनल अवॉर्ड अपने नाम किया, आइए जानते हैं कि कौन से एक्टर, कौन सी फिल्में और कौन-कौन लोगों ने नेशनल अवॉर्ड जीता।
71वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स लिस्ट
71वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स की लिस्ट सामने आ चुकी है, जूरी ने कई हफ्तों तक रिव्यू किया, उसके बाद उन्होंने अपनी आखिरी रिपोर्ट मंत्री अश्विनी वैष्णव और एल मुरुगन को सौंपी। आइए बताते है इस साल किसने और कौन सा नेशनल अवॉर्ड जीता।
1. बेस्ट ताई फेक फिल्म– पाई तांग को मिला
2. बेस्ट गारो फिल्म– रिमदोगितांगा को मिला
3. बेस्ट तेलुगु फिल्म– भगवंत केसरी फिल्म
4. बेस्ट तमिल फिल्म– पार्किंग फिल्म को मिला
5. बेस्ट पंजाबी फिल्म- गोद्दे गोद्दे चा फिल्म को मिला
6. बेस्ट ओडिया फिल्म– पुष्करा फिल्म को नेशनल अवॉर्ड मिला।
7. बेस्ट मराठी– श्यामची आई मूवी ने जीता।
8. बेस्ट कनाडा फिल्म– कंदिलू को मिला।
9. बेस्ट हिंदी फिल्म– कटहल फिल्म ने अवॉर्ड जीता।
10. बेस्ट एक्शन डायरेक्शन फिल्म– हनु-मान (तेलुगु) को मिला।
11. बेस्ट कोरियोग्राफी– रॉकी और रानी की प्रेम कहानी (ढिंढोरा बाजे रे) को मिला।
12. बेस्ट लिरिक्स– बलगम (तेलुगु)
13. बेस्ट म्यूजिक डायरेक्शन– वाथी(तमिल) फिल्म के लिए जी वी प्रकाश कुमार को मिला।
14. बेस्ट म्यूजिक डायरेक्शन हिंदी– एनिमल फिल्म के लिए हर्षवर्धन रामेश्वर को मिला।
15. बेस्ट मेकअप हिंदी फिल्म– सैम बहादुर के लिए श्रीकांत देसाई को मिला।
16. बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइनर– सैम बहादुर मूवी के लिए दिव्या गंभीर, सचिन लावलेकर और निधी गंभीर को मिला।
17. बेस्ट साउंड डिजाइनर– एनिमल मूवी के लिए सचिन सुधाकरन और हरिहरण मुरलीधरण को मिला।
18. बेस्ट डॉयलॉग राइटर– सिर्फ एक बंदा काफी है को मिला।
19. बेस्ट सिनेमेटोग्राफी– द केरल स्टोरी के लिए प्रंसतानु मोहापात्रा को मिला
20. बेस्ट फीमेल प्लेबैक सिंगर– शिल्पा रॉव
21. बेस्ट मेल प्लेबैक सिंगर– पीवीएन एस रोहित (तेलुगु)
22. बेस्ट एक्ट्रेस– रानी मुखर्जी (मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे)
23. बेस्ट एक्टर – शाहरुख खान (जवान), विक्रांत मैसी (12वीं फेल)
24. बेस्ट पॉपुलर फिल्म होलसम– रॉकी रानी की प्रेम कहानी
25. बेस्ट फीचर फिल्म– 12वीं फेल (12th Fail)
26. बेस्ट स्क्रीन प्ले– बेबी (तेलुगु फिल्म)- साई राजेश नीलम
27. बेस्ट डायरेक्टर - सुदीप्तो सेन को द केरल स्टोरी के लिए मिला।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!