TRENDING TAGS :
July 18 Film Release: 18 जुलाई और तीन दिलचस्प फिल्में, कौन मारेगा बाजी
18th July Film Release: आइए जानते हैं कि 18 जुलाई को कौन सी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर दस्तक देने को तैयार हैं।
18th July Film Release
18th July Film Release: जुलाई महीना सिनेमा प्रेमियों के लिए जबरदस्त जा रहा है, जी हां! इस महीने ऐसी शानदार फिल्में रिलीज हुईं हैं और रिलीज होने की लाइन में लगीं हुईं हैं कि दर्शक उन फिल्मों को देखने के लिए हद से ज्यादा एक्साइटेड हैं। जहां 11 जुलाई को ऑलरेडी तीन फिल्में मालिक, आंखों की गुस्ताखियां और सुपरमैन रिलीज होने के लिए तैयार हैं, वहीं इन फिल्मों के रिलीज के अगले हफ्ते ही तीन और बेहतरीन फिल्में सिनेमाघरों में धमाल मचाएंगी। जी हां! हम बात कर रहें हैं 18 जुलाई को रिलीज होने जा रहीं फिल्मों के बारे में, आइए जानते हैं कि 18 जुलाई को कौन सी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर दस्तक देने को तैयार हैं।
18 जुलाई को रिलीज होने जा रहीं फिल्में (Film Releasing On 18th July)
18 जुलाई को बॉक्स ऑफिस पर तीन फिल्में एक साथ दस्तक देने वाली है, यानी कि दर्शकों के पास तीन ऑप्शन हैं वे तीनों में से किसी भी फिल्म को एंजॉय कर सकते हैं। अब यदि आपको बताएं कि वे तीनों फिल्में कौन सी हैं, तो उनके नाम हैं - सैयारा, निकिता रॉय और तन्वी द ग्रेट।
सैयारा फिल्म (Saiyaara Movie)
देखा जाए तो इन तीनों फिल्मों में सबसे अधिक क्रेज जिस फिल्म को लेकर देखने को मिल रहा है, वो सैयारा मूवी है, सैयारा एक म्यूजिकल लव स्टोरी है, जिसमें अहान पांडे और अनीत पड्डा मुख्य किरदारों में हैं। अहान पांडे की ये डेब्यू फिल्म है, लेकिन ट्रेलर में वे जिस तरह की एक्टिंग करते दिखें हैं, उसकी दर्शक तारीफ करते नहीं थक रहें हैं यश राज फिल्म्स द्वारा निर्मित और मोहित सूरी द्वारा निर्देशित सैयारा को लेकर दर्शक बहुत अधिक उत्साहित हैं, फिल्म 18 जुलाई को रिलीज हो रही है|
निकिता रॉय (Nikita Roy Movie)
सोनाक्षी सिन्हा की फिल्म निकिता रॉय की जमकर चर्चा हो रही है, यह फिल्म मई महीने में ही रिलीज होने वाली थी, लेकिन क्लैश के कारण मेकर्स ने रिलीज डेट आगे खिसका दी थी, फिर भी निकिता रॉय फिल्म को सिंगल रिलीज नहीं मिली, अब सोनाक्षी सिन्हा की इस फिल्म की भिड़ंत सैयारा और अनुपम खेर की फिल्म से होने वाली है। निकिता रॉय फिल्म में परेश रावल और अर्जुन रामपाल जैसे कलाकार हैं, कुश सिन्हा ने फिल्म को निर्देशित किया है।
तन्वी द ग्रेट (Tanvi the Great)
तन्वी द ग्रेट फिल्म को लेकर भी अच्छी खासी चर्चा हो रही है, इस फिल्म को अनुपम खेर ने बनाया है। फैंस को इसकी रिलीज का इंतजार है। इस फिल्म की कहानी तन्वी नाम की एक ऐसी लड़की की है, जो ऑटिज्म डिसऑर्डर से पीड़ित है, लेकिन इसके बावजूद भी वह इंडियन आर्मी में जाना चाहती है। इस फिल्म में शुभांगी दत्त, अनुपम खेर, जैकी श्रॉफ, करण टैकर, पल्लवी जोशी, बोमन ईरानी जैसे सितारे नजर आने वाले हैं, अनुपम खेर ने ही इस फिल्म को निर्देशित किया है।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge