Etah News: डकैतों के हमले में पिता को खोने वाली बिटिया बनी देश की आवाज: सुप्रीम कोर्ट की वरिष्ठ अधिवक्ता गीतांजलि शर्मा को मिलेगा 'एनसीसी अचीवर्स अवॉर्ड 2025

Etah News: एटा जनपद की बेटी और सुप्रीम कोर्ट की वरिष्ठ अधिवक्ता गीतांजलि शर्मा को समाज सेवा में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए देश के प्रतिष्ठित ‘एनसीसी अचीवर्स अवॉर्ड 2025’ से सम्मानित किया जाएगा।

Sunil Mishra
Published on: 9 July 2025 7:59 PM IST
Etah News: डकैतों के हमले में पिता को खोने वाली बिटिया बनी देश की आवाज: सुप्रीम कोर्ट की वरिष्ठ अधिवक्ता गीतांजलि शर्मा को मिलेगा एनसीसी अचीवर्स अवॉर्ड 2025
X

Etah News

Etah News: उत्तर प्रदेश के एटा जनपद की बेटी और सुप्रीम कोर्ट की वरिष्ठ अधिवक्ता गीतांजलि शर्मा को समाज सेवा में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए देश के प्रतिष्ठित ‘एनसीसी अचीवर्स अवॉर्ड 2025’ से सम्मानित किया जाएगा। यह राष्ट्रीय सम्मान 15 जुलाई 2025 को नई दिल्ली के एनसीसी महानिदेशक सभागार, दिल्ली कैंट में आयोजित भव्य समारोह में प्रदान किया जाएगा।

इस सम्मान के लिए पूरे देश से केवल 22 विशिष्ट व्यक्तित्वों का चयन किया गया है, जिनमें उत्तर प्रदेश से केवल अधिवक्ता गीतांजलि शर्मा को यह गौरव प्राप्त हुआ है। वे वर्तमान में भारत सरकार की राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (नाडा) में वाइस चेयरपर्सन के पद पर कार्यरत हैं।

गीतांजलि शर्मा की जीवन-यात्रा संघर्ष, साहस और सेवा की मिसाल है। थाना जलेसर (एटा) की मूल निवासी गीतांजलि ने अपने बचपन में डकैत हमले में पिता को खो दिया था, लेकिन उन्होंने विपरीत परिस्थितियों को पीछे छोड़ते हुए शिक्षा को अपना हथियार बनाया और आज वे देश की शीर्ष न्यायिक व्यवस्था का सशक्त स्तंभ बन चुकी हैं।

छात्र जीवन में उन्होंने ताइक्वांडो में फर्स्ट डॉन ब्लैक बेल्ट प्राप्त की और पावर लिफ्टिंग में मास्टर ग्रुप के अंतर्गत अंतरराष्ट्रीय पदक जीतकर देश का नाम रोशन किया।

गीतांजलि शर्मा न केवल विधि क्षेत्र में एक जानी-पहचानी शख्सियत हैं, बल्कि वे लगातार ग्रामीण निर्धन बालिकाओं, दिव्यांगजन, और थर्ड जेंडर समुदाय के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल एवं कानूनी सहायता जैसे क्षेत्रों में नि:स्वार्थ कार्य कर रही हैं।

उनकी इस उपलब्धि पर आगरा स्नातक एमएलसी क्षेत्र से पूर्व प्रत्याशी एवं समाजसेवी दिनेश शर्मा ने खुशी जताई। उन्होंने बताया कि यह सम्मान न केवल अलीगढ़ मण्डल बल्कि पूरे प्रदेश के लिए गर्व का विषय है।

गीतांजलि शर्मा को बधाई देने वालों में संयुक्त प्रेस क्लब के प्रदेश अध्यक्ष सुनील मिश्रा, वरिष्ठ समाजसेवी प्रदीप रघुनंदन, मण्डल अध्यक्ष ब्रजेश वशिष्ठ, संयुक्त प्रेस क्लब के जिला उपाध्यक्ष प्रवेन्द्र शर्मा, निखिल भारद्वाज, वरिष्ठ अधिवक्ता विष्णुगोपाल दीक्षित, प्रमोद पचौरी, विनोद उपाध्याय, शिक्षाविद नरेन्द्र दीक्षित, शिक्षिका प्रीति गौड़ और सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता उज्जवल पांडेय सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक शामिल हैं।

‘एनसीसी अचीवर्स अवॉर्ड 2025’ से सम्मानित होने जा रहीं गीतांजलि शर्मा उन लाखों बेटियों के लिए प्रेरणा हैं, जो विषम परिस्थितियों के बावजूद अपने सपनों को नहीं छोड़तीं और पूरे समाज के लिए प्रकाश स्तंभ बन जाती हैं।

SEO सुधार के मुख्य बिंदु:

प्रमुख कीवर्ड जैसे "एनसीसी अचीवर्स अवॉर्ड 2025", "सुप्रीम कोर्ट की वरिष्ठ अधिवक्ता", "गीतांजलि शर्मा", "समाज सेवा", "उत्तर प्रदेश", "डोपिंग रोधी एजेंसी", आदि को स्वाभाविक रूप से कई बार शामिल किया गया।

वाक्य संरचना और विराम चिन्ह सही कर अधिक पढ़ने योग्य बनाया गया।

पुनरावृत्ति को कम किया गया और वाक्य सरल बनाए गए।

स्थानीयता (एटा, उत्तर प्रदेश) और राष्ट्रीय पहचान का उचित संदर्भ दिया गया।

सम्मान के महत्व और प्रेरणादायक जीवन-यात्रा को स्पष्ट रूप से दर्शाया गया।

1 / 6
Your Score0/ 6
Shalini Rai

Shalini Rai

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!