Etah News: मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत पत्रकारों को आयुष्मान कार्ड निर्गत न होने पर दिया गया डीएम को ज्ञापन

Etah News: पत्रकारों ने जिलाधिकारी से आग्रह किया कि वह इस मामले में आवश्यक कार्रवाई करें ताकि उन्हें और उनके परिवारों को इस योजना का लाभ मिल सके।

Sunil Mishra
Published on: 25 Jun 2025 4:08 PM IST
Etah News: मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत पत्रकारों को आयुष्मान कार्ड निर्गत न होने पर दिया गया डीएम को ज्ञापन
X

डीएम को ज्ञापन  (photo: social media ) 

Etah News: आज बुधवार को जनपद एटा के उत्तर प्रदेश सरकार से मान्यता प्राप्त पत्रकारों ने मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत अभी तक जनपद में आयुष्मान कार्ड उपलब्ध न कराए जाने पर आक्रोश व्यक्त किया। उन्होंने जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह को ज्ञापन सौंपकर अनुरोध किया कि वह अपने स्तर से निदेशक सूचना एवं जनसंपर्क विभाग लखनऊ को अवगत कराएं कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा पत्रकारों और उनके परिवारों को चिकित्सीय सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना शुरू की गई है। पत्रकारों ने जिलाधिकारी से आग्रह किया कि वह इस मामले में आवश्यक कार्रवाई करें ताकि उन्हें और उनके परिवारों को इस योजना का लाभ मिल सके। ज्ञापन सौंपने वालों में पत्रकारों के प्रतिनिधिमंडल ने भाग लिया और जल्द से जल्द आयुष्मान कार्ड उपलब्ध कराने की मांग की।

सभी जनपदों में मान्यता प्राप्त पत्रकारों को चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराऐ जाने के संदर्भ में ₹500000 तक उपचार कराए जाने हैतु आयुष्मान कार्ड निर्गत किए जाने हैं ,किंतु जनपद के अंदर एक लंबे समय से दो दर्जन से अधिक मान्यता प्राप्त पत्रकार मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना से लाभान्वित होने के लिए इसलिए वंचित है । क्योंकि निदेशक सूचना एवं जनसंपर्क विभाग लखनऊ द्वारा मान्यता प्राप्त पत्रकारों को आयुष्मान कार्ड के जरिए चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराऐ जाने से संबंधित बजट को एटा जिले के लिए अभी तक अवमुक्त नहीं किया गया है !

शीघ्र कार्रवाई करने के निर्देश

इसी सिलसिले में आज संयुक्त प्रेस क्लब के प्रदेश अध्यक्ष सुनील मिश्रा के नेतृत्व में मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकारों में महेश सोलंकी ,मदन गोपाल शर्मा ,प्रेमपाल पथरिया ,राकेश कश्यप, प्रमोद कुमार लोधी ,सुधीर सक्सेना, शिव प्रकाश शुक्ला, महेश वर्मा, दिलीप सक्सेना आदि सहित सहित पॉलीटिकल न्यूज मैगजीन के प्रधान संपादक देवेंद्र लोधी पत्रकार मौजूद रहे। जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह ने पत्रकारों द्वारा दिए गए ज्ञापन को अपर जिला सूचना अधिकारी कमलदीप यादव को देकर उनके माध्यम से शीघ्र कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

1 / 7
Your Score0/ 7
Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!