×

IAS Arvind Kumar Chauhan: घुटनों पर बैठ DM साहब ने सुनी फरियाद, मानवता देख छलक पड़े बुजुर्ग महिला के आंसू, बोलींः बेटा, खुश रहो...

IAS Arvind Kumar Chauhan: डीएम साहब ने न केवल बुजुर्ग महिला की समस्या को सुना बल्कि उसका त्वरित निस्तारण भी किया। डीएम की मानवता को देख बुजुर्ग महिला के आंसू छलक पड़े और उन्होंने आशीर्वाद देते हुए कहा कि बेटा, तुम हमेशा खुश रहो।

Shishumanjali kharwar
Published on: 24 Jun 2025 12:41 PM IST (Updated on: 24 Jun 2025 2:24 PM IST)
IAS Arvind Kumar Chauhan
X

IAS Arvind Kumar Chauhan

IAS Arvind Kumar Chauhan: उत्तर प्रदेश के शामली जनपद के जिलाधिकारी अरविंद कुमार चौहान इस समय सुर्खियों में हैं। उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें वह एक 70 साल की बुजुर्ग महिला की फरियाद सुनने के लिए अपने एसी कार्यालय से बाहर निकल आए और जमीन पर घुटनों के बल बैठ बुजुर्ग महिला की समस्या को गंभीरता से सुना। डीएम साहब ने न केवल बुजुर्ग महिला की समस्या को सुना बल्कि उसका त्वरित निस्तारण भी किया। डीएम की मानवता को देख बुजुर्ग महिला के आंसू छलक पड़े और उन्होंने आशीर्वाद देते हुए कहा कि बेटा, तुम हमेशा खुश रहो।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि 70 साल की एक बुजुर्ग महिला अपनी शिकायत लेकर जिलाधिकारी कार्यालय पहुंची। लेकिन थक जाने के चलते वह कार्यालय के भीतर नहीं जा सकी। जब यह जानकारी कार्यालय में मौजूद डीएम अरविंद कुमार चौहान को हुई तो वह तुरंत अपने कार्यालय के बाहर निकल आए और बुजुर्ग के पास पहुंचे। महिला की शिकायत को सुनने के लिए डीएम भी उसके पास जाकर जमीन पर घुटनों के बल बैठ गये। डीएम ने गंभीरतापूर्वक बुजुर्ग की पूरी बात को सुना और उसके निस्तारण के निर्देश भी दिये। डीएम अरविंद कुमार चौहान की इस मानवता को देख वहां मौजूद कर्मचारी उनकी सराहना करने लगे।

कौन हैं आईएएस अरविंद कुमार चौहान

आईएएस अरविंद कुमार चौहान साल 2015 बैच के यूपी कैडर के आईएएस अधिकारी हैं। वह मूलरूप से उत्तर प्रदेश के देवरिया जनपद के रहने वाले हैं। उनका जन्म 10 जुलाई 1983 को हुआ था। बीएससी की पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने सिविल सर्विस की तैयारी शुरू कर दी और साल 2015 में यूपीएससी परीक्षा क्रेक कर आईएएस अधिकारी बन गये। ट्रेनिंग पूरी करने के बाद वह यूपी के कई जिलों में अपनी सेवाएं दे चुके है। सबसे पहली पोस्टिंग उन्होंने आजमगढ़ में बतौर असिस्टेंट मजिस्ट्रेट/असिस्टेंट कलेक्टर हुई थी।

इसके बाद अरविंद कुमार चौहान को मिर्जापुर में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट, बहराइच के सीडीओ और फिर लखनऊ में सोशल वेलफेयर डिपार्टमेंट लखनऊ में स्पेशल सेक्रेटरी के पद पर तैनात हुए। इसके बाद उन्हें लखनऊ में सचिव, उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड बनाया गया है। फिर उन्हें प्रयागराज में उपाध्यक्ष, प्रयागराज विकास प्राधिकरण और फिर यहीं पर उपाध्यक्ष, प्रयागराज विकास प्राधिकरण, मेलाधिकारी, माघ मेला, प्रयागराज बनाया गया है। प्रयागराज के बाद आईएएस अरविंद कुमार चौहान को शामली जनपद का जिलाधिकारी बनाया गया है।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story