×

Shefali Jariwala की आखिरी ख्वाहिश होगी पूरी, कभी नहीं होगा ये काम

Shefali Jariwala Last Wish: शेफाली जरीवाला से जुड़ी एक ऐसी खबर सामने आ रही है, जिसे सुन फैंस खुश हो उठेंगे|

Shivani Tiwari
Published on: 4 July 2025 4:27 PM IST
Shefali Jariwala
X

Shefali Jariwala

Shefali Jariwala Death: 42 साल की उम्र में शेफाली जरीवाला दुनिया को अलविदा कह गईं। शेफाली जरीवाला को गुजरे हुए आज 8वां दिन है, आज भी उनके दोस्त, फैंस और परिवार वाले एक्ट्रेस की याद में आंसू बहा रहें हैं। शेफाली जरीवाला की यूं अचानक मृत्यु की खबर आना हर किसी के लिए बेहद शॉकिंग था। वहीं इसी बीच शेफाली जरीवाला से जुड़ी एक ऐसी खबर सामने आ रही है, जिसे सुन फैंस खुश हो उठेंगे, जी हां! उनकी एक आखिरी इच्छा पूरी होने वाली है, आइए बताते हैं कि उनकी आखिरी इच्छा क्या थी।

शेफाली जरीवाला की आखिरी इच्छा

शेफाली जरीवाला 27 जून को दुनिया को अलविदा कह गईं, लेकिन अपने पीछे अपने फैंस, फॉलोवर्स, दोस्तों और परिवार वालों को रोता छोड़ गईं। शेफाली जरीवाला के निधन के बाद उनके कई वीडियोज इंटरनेट पर वायरल हो रहें हैं, जिसमें से एक वीडियो में शेफाली जरीवाला अपनी आखिरी ख्वाहिश बताते नजर आ रहीं हैं। दरअसल पारस छाबड़ा ने अपने पॉडकास्ट में शेफाली जरीवाला से ये सवाल पूछा था कि उन्हें शुरुआत से लोग 'कांटा लगा' गर्ल कहते हैं, क्या वे इसे सुनकर थकती नहीं हैं, जिसका जवाब देते हुए शेफाली ने कहा था कि दुनियाभर में एक वही हैं जिन्हें लोग 'कांटा लगा' गर्ल के नाम से जानते हैं और उनकी अंतिम इच्छा भी यही है कि लोग उन्हें आखिरी दम तक इसी नाम से जाने।

शेफाली जरीवाला की ये आखिरी इच्छा पूरी कर दी गई है। कांटा लगा गाने को बनाने वाले निर्देशक राधिका राव और विनय सप्रू ने शेफाली की यह इच्छा पूरा करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है। राधिका राव और विनय सप्रू ने कांटा लगा गाने का पोस्टर शेयर किया, इसके साथ पोस्ट में लिखा, "बुधवार को तुम्हारी प्रेयर मीटिंग थी और हमने तुम्हें फाइनल गुडबाय बोला। पहले फोटो सेशन से लेकर, कांटा लगा गाना बनने तक...सीडी इनले कार्ड। तुमने कहा था कि तुम चाहती हो कि लोग सिर्फ तुम्हे 'कांटा लगा' गर्ल के नाम से जाने, इसलिए हमने कभी इसका सीक्वल नहीं बनाया और अब ये कभी बनेगा भी नहीं। हम कांटा लगा गाने को हमेशा के लिए रिटायर कर रहे हैं। ये तुम्हारा गाना है और हमेशा तुम्हारा ही रहेगा। भगवान तुम्हारी आत्मा को शांति दे शेफाली।" यानी कि अब कभी भी कांटा लगा गाने का सीक्वल नहीं बनेगा, शेफाली जरीवाला ही सिर्फ कांटा लगा गर्ल के नाम से जाने जाएंगी।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shivani Tiwari

Shivani Tiwari

Senior Content Writer

बचपन से ही मनोरंजन क्षेत्र में काफी रुचि थी, बस उसी को पूरा करते आज यहां तक पहुंच चुकी हैं. इससे पहले मैं First India में काम कर चुकी हूं और अब यहां पर अपनी लेखनी से आपका मनोरंजन कर रही हूं.

Next Story