×

Covid की चपेट में आई Bigg Boss 18 की ये अभिनेत्री, सुनकर सोनाक्षी सिन्हा भी हुईं हैरान

Shilpa Shirodkar Covid-19:.बिग बॉस 18 फेम और एक्ट्रेस शिल्पा शिरोडकर हुई कोविड 19 का शिकार, दोस्तो ने जताई चिंता

Shikha Tiwari
Published on: 20 May 2025 9:18 AM IST
Bigg Boss 18 Shilpa Shirodkar Covid-19
X

Shilpa Shirodkar Covid-19 (Image Credit- Social Media)

Shilpa Shirodkar COVID-19: बिग बॉस 18 की कंटेस्टेंट रह चुकी इस अभिनेत्री की बीमारी सुनकर फैंस से लेकर बॉलीवुड भी हुआ परेशान। इस खबर के बाहर आते ही उनके फैंस से लेकर साथी कलाकारों ने उनके स्वस्थ होने की कामना की।

सिनेमा की शानदार अभिनेत्री एवं बिग बॉस 18 की कंटेस्टेंट रह चुकी शिल्पा शिरोडकर ने हाल ही में एक खबर देकर सबको चौंका दिया है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर कोविड- 19 पॉजिटिव होने की जानकारी दी। नब्बे के दशक की फेमस अभिनेत्री से जुड़ी इस खबर को सुनते ही उनके फैंस और साथी कलाकार काफी परेशान हो गए। सभी उनके जल्द ठीक होने की दुआ करने लगे।

बिग बॉस 18 फेम शिल्पा शिरोडकर को हुआ कोविड-

2020 और 2021 में इस महामारी ने पूरी दुनिया में भारी तबाही मचाई थी। अब ये एक बार फिर से दस्तक दे रहा है। जिसको लेकर लोग एक बार फिर से घबरा रहे हैं।

सोमवार को शिल्पा शिरोडकर ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए यह लिखा - " हेलो दोस्तों, मैं कोविड -19 पॉजिटिव पाई गई हूँ। आप अब सुरक्षित रहें और मास्क पहने।" उनके पोस्ट को देखने के बाद से उनके चाहने वाले परेशान हो गए है और उनके जल्द ही स्वस्थ्य होने की कामना कर रहे हैं।

साथी कलाकारों की प्रतिक्रिया-

शिल्पा शिरोडकर की बहन नम्रता शिरोडकर और उनकी दोस्त चुम दरांग ने उनके जल्दी ठीक होने की भगवान से प्रार्थना की । वहीं सोनाक्षी सिन्हा ने शिल्पा के पोस्ट पर लिखा है - "हे भगवान, शिल्पा अपना ध्यान रखो और जल्दी ठीक हो।" शिल्पा की बुरे स्वास्थ की खबर पर जूही बब्बर ने भी लिखा - "हे भगवान, अपना ध्यान रखें"। साथ ही इंदिरा कृष्णन ने शिल्पा को खुद का खयाल रखने और जल्द ठीक होने के लिए कहा। वहीं अभिनेत्री शिल्पा के फैंस तो उनके ठीक होने के लिए प्रार्थनाएं कर रहे हैं।

शिल्पा शिरोडकर का फिल्मी करियर-

शिल्पा शिरोडकर एक भारतीय अभिनेत्री है। 1989 में फिल्म "भ्रष्टाचार" से अपने करियर की शुरुआत की। उन्होंने कई लोकप्रिय फिल्मों में काम किया, जिनमें "हम", "गोपी किशन" और "बेवफा सनम" शामिल हैं.

शिल्पा ने 2000 में यूके के एक बैंकर अप्रेश रंजीत से शादी की और उनकी एक अनुष्का नाम की बेटी है। शिल्पा प्रसिद्ध मराठी अभिनेत्री मीनाक्षी शिरोडकर की पोती और मिस इंडिया नम्रता शिरोडकर की बहन और इनके जीजा साउथ के सुपर स्टार महेश बाबू है।

शादी के लगभग 13 साल बाद, शिल्पा ने टेलीविजन पर फिर से काम करना शुरू किया। उन्होंने जी टीवी के शो "एक मुट्ठी आसमान" में और स्टार प्लस के शो "सिलसिला प्यार का" से अपने करियर में कमबैक किया। शिल्पा ने बिग बॉस के 18वें सीजन में हिस्सा लेकर दर्शकों का ध्यान अपनी तरफ खींचा।

दुनिया में कोरोना की स्थिति-

आपको बता दें पिछले एक डेढ़ महीने से चीन , सिंगापुर, ऑस्ट्रेलिया जैसे कई देशों में फिर से कोरोना के बढ़ते हुए मामले देखे गए है । अभी रविवार, 18 मई को खबर आई कि ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ट्रैविस हेड करना संक्रमित हो गए है। सिंगापुर - हांगकांग में बढ़ते हुए मामले पर नजर डालें तो पता चलता है कि यहां L.P.8.1 वैरियंट के कारण लोग संक्रमित हो रहे जो ओमिक्रॉन का सब-वैरिएंट्स है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक भारत में 257 एक्टिव केस हैं। भारत में कोरोना के केस पर विशेष निगरानी रखी जा रही है। हालांकि यहां संक्रमण के मामलों में विशेष उछाल की खबर नहीं है। कहा जा रहा है कि लोगों के शरीर में वैक्सीनेशन से बनी प्रतिरक्षा समय के साथ कमजोर हो रही है और वायरस लगातार हम लोगों के बीच है, इसलिए फिर से इसके बढ़ने की खबरें आ रही हैं।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shikha Tiwari

Shikha Tiwari

Senior Content Writer

मनोरंजन की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनानी है, इसलिए मैं हमेशा नई-नई स्किल सीखने और अपने काम को बेहतर बनाने में लगी रहती हूँ।

Next Story