×

Ahmedabad Plane Crash पर बात करते हुए इस बॉलीवुड एक्ट्रेस ने की हद पार, भड़क उठे नेटीजेंस

Surveen Chawla Video: बॉलीवुड की एक अभिनेत्री ने अहमदाबाद में हुई प्लेन क्रैश की घटना के बारे में बात करते हुए मुस्कुराते नजर आईं, बस फिर क्या था, नेटीजेंस उनको बुरी तरह लताड़ रहें हैं।

Shivani Tiwari
Published on: 13 Jun 2025 11:38 AM IST
Surveen Chawla Airport Video
X

Surveen Chawla Airport Video

Surveen Chawla Airport Video: 12 जून का दिन भारत के लिए काला दिन साबित हुआ, अहमदाबाद से लंदन जा रही फ्लाइट उड़ान के कुछ सेकेंड बाद ही क्रैश हो गई, जिस वजह से फ्लाइट में मौजूद 242 में से 241 लोग अपनी जान गंवा दिए, जबकि 1 आदमी की जान बच गई है। इस घटना ने सिर्फ देश भर में ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी कोहराम मचा दिया है। दुनिया भर के लोग इस हादसे में अपनी जान गंवा चुके लोगों को श्रद्धांजलि दे रहें हैं। वहीं इसी बीच बॉलीवुड की एक अभिनेत्री ने इस घटना के बारे में बात करते हुए मुस्कुराते नजर आईं, बस फिर क्या था, नेटीजेंस उनको बुरी तरह लताड़ रहें हैं।

सुरवीन चावला हुईं ट्रोल (Surveen Chawla Latest Video)

अहमदाबाद में हुई प्लेन क्रैश की घटना पर पूरी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री दुख जाहिर कर रही है, वहीं अब जब अभिनेत्री सुरवीन चावला से इस घटना के बारे में पूछा गया, उन्होंने कुछ ऐसा कर दिया, जिसकी वजह से लोग उन पर भड़क उठे हैं। दरअसल बॉलीवुड अभिनेत्री सुरवीन चावला को हाल ही में एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया, इस दौरान उन्होंने अहमदाबाद प्लेन क्रैश पर बात करते हुए मुस्कुराते नजर आईं, जिसकी वजह से नेटीजेंस उन्हें जमकर खरी खोटी सुना रहें हैं।

सुरवीन चावला का वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है और यूजर्स खूब प्रतिक्रिया दे रहें हैं। एक यूजर ने सुरवीन के इस वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, "ये मुस्कुरा रही है।" दूसरे ने लिखा, "ये मुस्कुरा रही है, हंस रही है, एक शब्द भी इसने नहीं बोला।" तीसरे ने लिखा, "फ्लाइट क्रैश पर इसने ये कहा, सच में...ये तो मुस्कुरा रही है।" चौथे ने लिखा, " इसमें हंसने वाली कोई बात तो नहीं थी।" वहीं एक अन्य ने लिखा, "तुम्हें शर्म आनी चाहिए।"

सुरवीन चावला वर्कफ्रंट (Surveen Chawla Work Front)

अभिनेत्री सुरवीन चावला इस समय हॉटस्टार की वेब सीरीज क्रिमिनल जस्टिस सीजन 4 में नजर आ रहीं हैं। बता दें कि इस सीरीज में पंकज त्रिपाठी जैसे अन्य बेहतरीन कलाकार हैं। हर गुरुवार को सीरीज का नया एपिसोड जारी किया जाता है। इसे बहुत ही अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shivani Tiwari

Shivani Tiwari

Senior Content Writer

बचपन से ही मनोरंजन क्षेत्र में काफी रुचि थी, बस उसी को पूरा करते आज यहां तक पहुंच चुकी हैं. इससे पहले मैं First India में काम कर चुकी हूं और अब यहां पर अपनी लेखनी से आपका मनोरंजन कर रही हूं.

Next Story