हेल्पलाइन नंबर जारी! डॉक्टरों के हॉस्टल पर गिरा प्लेन, 169 भारतीयों समेत 242 लोग थे सवार

Ahmedabad Plane Crash: एयरलाइन ने इस त्रासदी के बाद यात्रियों के परिवार वालों और प्रियजनों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया है, जिसके माध्यम से वे हादसे से जुड़ी जानकारी प्राप्त कर सकें।

Priya Singh Bisen
Published on: 12 Jun 2025 3:54 PM IST
Ahmedabad Plane Crash
X

Ahmedabad Plane Crash (photo credit: social media)

Ahmedabad Plane Crash: गुजरात के अहमदाबाद में आज 12 जून यानी गुरुवार दोपहर एक बड़ा विमान हादसा हुआ है जिसने पूरे देश को हिला कर रख दिया। एयर इंडिया की अहमदाबाद से लंदन जा रही फ्लाइट टेकऑफ के कुछ ही मिनट बाद ही दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जानकारी के मुताबिक, हादसे की जगह शहर के एक रिहायशी क्षेत्र में स्थित डॉक्टरों का हॉस्टल है, जिस पर विमान जा गिरा। इस हादसे में कई लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की जानकारी सामने आयी है, जिन्हें तुरंत नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

एयरलाइन जारी किया हेल्पलाइन नंबर

एयर इंडिया की तरफ से जानकारी दी गयी है कि इस फ्लाइट में कुल 242 लोग पैसेंजर सवार थे, जिनमें लगभग 169 भारतीय नागरिक, 53 ब्रिटिश नागरिक, 7 पुर्तगाली और 1 कनाडाई नागरिक शामिल हैं। इसके साथ ही, चालक दल के सदस्य भी विमान में मौजूद थे। एयरलाइन ने इस त्रासदी के बाद यात्रियों के परिवार वालों और प्रियजनों के लिए हेल्पलाइन नंबर 1800 5691 444 जारी किया है, जिसके माध्यम से वे हादसे से जुड़ी जानकारी प्राप्त कर सकें।

एयर इंडिया ने दिया बड़ा बयान

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एयर इंडिया ने बयान दिया है जिसमें उन्होंने कहा कि सभी घायलों को तत्काल इलाज के लिए नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है और हादसे की जांच संबंधित एजेंसियों के माध्यम से की जा रही है। एयर इंडिया ने यह भी साफ़ बताया है कि वह जांच में पूरी तरह से मदद कर रही है और अपने आधिकारिक वेबसाइट व सोशल मीडिया हैंडल्स पर लगातार अपडेट साझा करती रहेगी।

अहमदाबाद पुलिस ने दी बड़ी जानकारी

अहमदाबाद पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि विमान डॉक्टरों के हॉस्टल पर जा गिरा था जिसके बाद घटनास्थल पर तेजी से राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया गया। उन्होंने बताया, 2 से 3 मिनट के अंदर पुलिस और राहत एजेंसियां घटनास्थल पर पहुंच गईं। करीब 70-80% क्षेत्र को साफ कर लिया गया है और अतिरिक्त क्षेत्र को ग्रीन कोरीडोर में बदला जा रहा है, जिससे घायलों को शीघ्र इलाज मिल सके।

फिलहाल पूरे इलाके को सील कर दिया गया है और मलबे में फंसे लोगों को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। पूरे देश में लोग इस हादसे पर दुख व्यक्त कर रहे हैं और हादसे में फंसे लोगों की सलामती की दुआ कर रहे हैं।

1 / 3
Your Score0/ 3
Priya Singh Bisen

Priya Singh Bisen

Mail ID - [email protected]

Content Writer

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!