TRENDING TAGS :
The Bengal Files Review: कैसी है द बंगाल फाइल्स, आया पहला रिव्यू, दर्शकों ने कहा- दिमाग हिल गया
The Bengal Files Review: द बंगाल फाइल्स फिल्म देख चुके दर्शकों ने फिल्म के बारे में क्या कहा आइए बताते है|
The Bengal Files Review (Photo- Social Media)
The Bengal Files Review: 5 सितंबर को बड़े पर्दे पर रिलीज होने जा रही फिल्म द बंगाल फाइल्स को लेकर विवाद शुरू हो चुका है, जी हां! ऐसा हो ही नहीं सकता कि फिल्ममेकर विवेक अग्निहोत्री किसी फिल्म के साथ वापसी करें और उनकी फिल्मों पर विवाद ना हो, विवेक अग्निहोत्री ऐसी फिल्में ही बनाते हैं, जिस पर विवाद होना तय हो जाता है। वहीं अब उनकी आने वाली फिल्म द बंगाल फाइल्स को लेकर भी कंट्रोवर्सी हो रही है, बहुत से लोग विवेक अग्निहोत्री पर तरह-तरह के इल्जाम लगा रहें है, उनके खिलाफ FIR की जा रही है, कुछ तो फिल्म को बैन करने की मांग भी कर रहें हैं, इन सबके बीच फिल्म का पहला रिव्यू भी सामने आ चुका है, आइए जानते हैं कि विवेक अग्निहोत्री की द बंगाल फाइल्स फिल्म कैसी है।
द बंगाल फाइल्स फिल्म रिव्यू (The Bengal Files Film Review)
विवेक अग्निहोत्री के निर्देशन में बनीं फिल्म द बंगाल फाइल्स 5 सितंबर को थिएटरों से दस्तक देगी, लेकिन इससे पहले ही विवेक अग्निहोत्री अपनी फिल्म की कुछ स्पेशल स्क्रीनिंग रख चुके है, जी हां! विवेक अग्निहोत्री ने US में अपनी इस कॉन्ट्रोवर्शियल फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी थी, जहां फिल्म देखने के बाद दर्शकों ने इसका रिव्यू भी किया, जी हां! द बंगाल फाइल्स फिल्म देख चुके दर्शकों ने फिल्म के बारे में क्या कहा आइए बताते है -
विवेक अग्निहोत्री ने खुद ही दर्शकों के रिव्यू का वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है, जिसमें लगभग सभी दर्शकों ने फिल्म को शानदार प्रतिक्रिया दी है। द बंगाल फाइल्स फिल्म देख चुके दर्शकों ने कहा था ये फिल्म आंखे खोल देने वाली है, बहुत ही शानदार तरह से रिसर्च करके बनाई गई है, बहुत ही जबरदस्त फिल्म है, बेहतरीन अदाकारी के साथ ही रोंगटे खड़े कर देने वाली है। दर्शकों ने अदाकारी के साथ ही ग्राफिक्स, कहानी, राइटिंग, डायरेक्शन सभी चीजों की खूब तारीफ की है। एक दर्शक ने तो यह भी कहा कि इस फिल्म को देख दिमाग हिल गया। यहां देखें वीडियो -
जिन दर्शकों ने फिल्म देखी, उन्होंने लोगों से अपील भी की है कि वे भी इस फिल्म को जरूर देखें और सच जानें जो अब तक किसी को नहीं पता। वहीं कुछ दर्शकों ने अपना एक्सपीरियंस शेयर करते हुए कहा कि वे फिल्म देखते हुए कई बार रोए।
द बंगाल फाइल्स स्टार कास्ट (The Bengal Files Star Cast)
विवेक अग्निहोत्री द्वारा निर्देशित फिल्म द बंगाल फाइल्स में बेहतरीन एक्टर्स नजर आएंगे, अनुपम खेर, मिथुन चक्रवर्ती, दर्शन कुमार, पल्लवी जोशी, शाश्वत चटर्जी, नमाशी चक्रवर्ती, राजेश खेड़ा, सिमरत कौर, पुनीत इस्सर, प्रियांशु चटर्जी, दिब्येंदु भट्टाचार्य, सौरव दास और मोहन कपूर जैसे कलाकार हैं। ये फिल्म 5 सितंबर को रिलीज होने के लिए तैयार है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!