Udaipur Files Review: रूह कंपा देगी कन्हैयालाल की अनसुनी कहानी, जानिए कैसी है फिल्म

Udaipur Files Review: लंबे समय से सुर्खियों में बनीं फिल्म उदयपुर फाइल्स आज से सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है, आइए जानते हैं कि उदयपुर फाइल्स फिल्म कैसी है।

Shivani Tiwari
Published on: 8 Aug 2025 11:36 AM IST
Udaipur Files Review
X

Udaipur Files Review (Photo- Social Media)

Udaipur Files Review: लंबे समय से सुर्खियों में बनीं फिल्म उदयपुर फाइल्स आज से सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है, जी हां! इस फिल्म का टीजर जब से सामने आया था, ये फिल्म विवादों में घिर गई थी, यहां तक कि फिल्म को बैन करने की मांग भी की गई थी, लेकिन हाल ही में फिल्म की टीम को राहत देते हुए कोर्ट ने फिल्म को हरी झंडी दिखा दी थी। कोर्ट से हरी झंडी मिलने के बाद उदयपुर फाइल्स आज से सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है, आइए जानते हैं कि उदयपुर फाइल्स फिल्म कैसी है।

उदयपुर फाइल्स फिल्म की कहानी

सबसे पहले यदि आपको उदयपुर फाइल्स मूवी की कहानी के बारे में बताएं तो इसकी कहानी कन्हैया लाल के मर्डर पर आधारित है, कन्हैया लाल की 2022 में बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। बता दें कि कन्हैया लाल उदयपुर के एक टेलर थे, सिर्फ एक सोशल मीडिया पोस्ट की वजह से उन्हें कुछ लोगों ने बेरहमी से मार दिया था। बता दें कि कन्हैयालाल ने नूपुर शर्मा के समर्थन में सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था, उनके इस पोस्ट के बाद ही कुछ लोगों ने हत्या का प्लान बनाया और फिर इसे अंजाम दिया।


रियाज और गौस मोहम्मद नमक शख्स द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया था, ये दोनों कन्हैयालाल के पास कस्टमर बनकर पहुंचें और फिर अचानक से धारदार तलवार से हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया था, इतना ही नहीं! आरोपियों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर भी वायरल कर दिया था। इस मामले में एनआईए ने गौस मोहम्मद और रियाज अत्तारी सहित 11 आरोपियों के खिलाफ यूएपीए और आर्म्स एक्ट के तहत चालान पेश किया था, जिसमें से दो आरोपी फरहाद उर्फ बबला और मोहम्मद जावेद को जमानत मिल चुकी है, जबकि सलमान और अबू इब्राहिम को पाकिस्तान निवासी बताते हुए फरार घोषित किया गया है।

उदयपुर फाइल्स रिव्यू

उदयपुर फाइल्स फिल्म कैसी है अब इसके बारे में आपको बताएं तो निर्देशक ने कहानी को पर्दे पर जिस तरह से उतारा है, उसे देख आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे, जिस घटना को दबा दिया गया, वहीं ये फिल्म पूरी घटना को विस्तार से बयां कर रही है। कन्हैया लाल के किरदार में विजय वर्मा की अदाकारी की दाद देनी पड़ेगी, उन्होंने बहुत ही बेहतरीन तरीके से उनके किरदार को पर्दे पर पेश किया है, इसके साथ ही अन्य कलाकारों ने भी दर्शकों का दिल जीत लिया है।

निर्माता अमित जानी ने जिस तरह की हिम्मत एक सच्ची घटना को जनता के सामने लाने की हिम्मत दिखाई है, वह पूरी तरह से सफल हुए नजर आ रहें हैं। वहीं भरत एस. श्रीनाते का निर्देशन कमाल का है, फिल्म में कुछ ऐसे सीन्स हैं, जिसे देख दर्शकों की रूह कांप उठेगी, उदयपुर फाइल्स में कन्हैयालाल के साथ ही उनके परिवार का दुख, दर्द, डर और दुनिया की कड़वी सच्चाई भी दिखाई गई है। बता दें कि विजय राज के साथ रजनीश दुग्गल, कमलेश सावंत और मुश्ताक खान और प्रीति झांगियानी भी अहम किरदार निभाते नजर आएंगे। कुल मिलाकर उदयपुर फाइल्स एक मस्ट वॉच फिल्म है, जिसे हर भारतीय को देखनी चाहिए।

1 / 4
Your Score0/ 4
Shivani Tiwari

Shivani Tiwari

Mail ID [email protected]

बचपन से ही मनोरंजन क्षेत्र में काफी रुचि थी, बस अपने उसी पैशन को फॉलो करते हुए आज यहां तक पहुंचीं हूं, मनोरंजन जगत में 6 सालों से काम कर रही हूं। Newstrack से जुड़ने से पहले First India में काम कर चुकीं हूं।

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!