TRENDING TAGS :
The Conjuring Last Rites Review: पहले से भी ज्यादा खौफनाक है द कॉन्ज्यूरिंग लास्ट राइट्स
The Conjuring Last Rites Review In Hindi: द कॉन्ज्यूरिंग लास्ट राइट्स आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है, चलिए जानते हैं कैसी है फिल्म
The Conjuring Last Rites Twitter Review (Image Credit-Social Media)
The Conjuring Last Rites Review : द कॉन्ज्यूरिंग जोकि आजतक की सबसे ज्यादा हॉरर फिल्मों में से एक मानी जाती है। आज The Conjuring Last Rites रिलीज हो चुका है। इस फिल्म का दर्शकों को काफी बेसब्री से इंतजार था। जिसमें वेरा फार्मिंगा और पैट्रिक विल्सन की वापसी हुई है। इस हॉरर मूवी को केंद्रीय बोर्ड फिल्म प्रमाणन द्वारा 2 घंटे 15 मिनट की अवधि के साथ ए-लेव का सर्टिफिकेट दिया गया था। जिससे क्लियर था कि ये काफी हॉरर मूवी है। चलिए जानते हैं कैसी The Conjuring Last Rites फिल्म
द कॉन्ज्यूरिंग लास्ट राइट्स मूवी रिव्यू इन हिंदी (The Conjuring Last Rites Review In Hindi)-
ट्रिक विल्सन और वेरा फार्मिगा की सुपरनैचुरल हॉरर फिल्म का समापन हालही में रिलीज हुई फिल्म के साथ हुआ है। इस फिल्म में विल्सन और फार्मिंग, पैरानॉर्मल इन्वेस्टिगेटर और लेखक एड और लोरेन वॉरेन के रूप में वापसी कर रहे हैं। नौंवी और आखिरी किस्त वॉरेन परिवार की कहानी पर ज्यादा आधारित है, जो पैरानॉर्मल गतिविधि के बजाय उनके इतिहास की एक झलक पेश करती है। इस फिल्म को देखने के बाद सोशल मीडिया पर दर्शकों ने अपनी राय देनी शुरू कर दी है।
तो वहीं द कॉन्यूजरिंग लास्ट राइट्स को पॉजीटिव और निगेटिव दोनों रिव्यू मिले हैं। एक यूजर ने लिखा- पूरी तरह से निराशाजनक है। हॉरर और थ्रिलर के प्रशंसकों के लिए इसमें कुछ भी नया या दिलचस्प नहीं है। यह समय की बर्बादी और एक बड़ी निराशा है। Conjuring पूरी फ्रैंचाइज़ी की सबसे घटिया फिल्म है।
एक यूजर ने लिखा- #ConjuringTheLastRites इस फ्रैंचाइज़ी को खत्म करने का एक अच्छा तरीका है। यह वॉरेन परिवार के अपने करियर की यादों पर ज़ोर देता है। इसमें कई बेहतरीन कॉल-बैक और कुछ चौंका देने वाले दृश्य हैं। इसका अंत इस फ्रैंचाइज़ी के बेहतरीन अंत में से एक है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!