War 2 के एक्टर में Hrithik Roshan और Jr NTR में कौन ज्यादा अमीर है, जानिए

War 2 Hrithik Roshan Jr NTR Net Worth: वॉर 2 के एक्टर जूनियर एनटीआर और ऋतिक रोशन में से कौन-ज्यादा अमीर है, जानिए दोनों के नेटवर्थ

Shikha Tiwari
Published on: 13 Aug 2025 7:00 AM IST (Updated on: 13 Aug 2025 7:01 AM IST)
War 2 Hrithik Roshan Jr NTR Net Worth
X

War 2 Cast Net Worth Hrithik Roshan Jr NTR (Image Credit- Social Media)

War 2 Cast Net Worth: वॉर 2 को सिनेमाघरों में रिलीज होने में बस दो दिन बाकी है, ऐसे में सबकी निगाहें War 2 में बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन पर टिकी है। सुपरस्टार ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर के बीच टकराव ने काफी ज्यादा बटोरी है। लेकिन आश्चर्यजनक रूप से धीमी शुरूआत के बाद, एडवांस बुकिंग के आंकड़े आखिरकार एक स्पष्ट और ज्यादा पेचीदा कहानी कहानी बयां कर रहे हैं। हालाहंकि फिल्म ने हाल ही में गति पकड़ी है, लेकिन प्रारंभिक अनुमानों का पुनर्मूल्यांकन किया गया है, जिससे पता चलता है कि फिल्म का पहला दिन ठोस है लेकिन एक्शन से भरपूर इस फिल्म के लिए शुरू में जो बड़ी उम्मीदें रखी गई थी, उनसे यह कम है। ये तो रही फिल्म की बात चलिए जानते हैं फिल्म के कास्ट के बारे में ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर में कौन ज्यादा अमीर है।

वॉर 2 जूनियर एनटीआर और ऋतिक रोशन में कौन ज्यादा अमीर है? ( War 2 Hrithik Roshan Jr NTR Net Worth)-

जूनियर एनटीआर नेटवर्थ (Jr NTR Net Worth In Rupees)-

जूनियर एनटीआर हैदराबाद की जुबली हिल्स इलाके में 25 करोड़ रूपए की एक आलीशान हवेली के मालिक हैं। उनके पास 80 करोड़ रूपए का एक निजी जेट भी है। इतना ही नहीं, आरआरआर अभिनेता 5 करोड़ रूपए की लैम्बोर्गिनी उरूस के मालिक बनने वाले पहले भारतीय भी बन गए हैं। उनके पास 1.5 करोड़ रूपए की एक बीएमडब्ल्यू, 2 करोड़ रूपए की एक पोर्श कार भी है। इसके अलावा जूनियर एनटीआर के पास कुछ बेहतरीन घड़ियाँ भी है। इनमें 2.5 करोड़ रूपए की एक पाटेक फिलिप नॉटिलस 40 एमएम और 4 करोड़ रूपए की एक रिचर्ड मिल घड़ी शामिल है। रिपोर्ट कि माने तो, जूनियर एनटीआर की कुल संपत्ति 2025 तक लगभग 500 करोड़ रूपए हैं। जूनियर एनटीआर अपनी फिल्मों के लिए 45 से 80 करोड़ रूपए के बीच शुल्क लेते हैं।

ऋतिक रोशन नेटवर्थ (Hrithik Roshan Net Worth)-

मीडिया रिपोर्ट कि माने तो ऋतिक रोशन के कंपनी की कुल नेटवर्थ 200 करोड़ रूपए होने का अनुमान लगाया गया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, वह एक ब्रांड को प्रमोट करने के लिए करीब 3-5 करोड़ रूए तक की फीस ली हैं। डीएनए की की एक रिपोर्ट के अनुसार, इंस्टाग्राम पर एक प्रमोशनल पोस्ट करने के लिए वह 4-5 करोड़ रूपए की फीस लेते हैं। को वहीं ऋतिक रोशन की कुल नेटवर्थ 3100 करोड़ रूपए है। एक फिल्म के लिए 60-75 करोड़ रूपए तक चार्ज करते हैं। फिल्म 14 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

1 / 6
Your Score0/ 6
Shikha Tiwari

Shikha Tiwari

Mail ID - [email protected]

मनोरंजन की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनानी है, इसलिए मैं हमेशा नई-नई स्किल सीखने और अपने काम को बेहतर बनाने में लगी रहती हूँ।

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!