TRENDING TAGS :
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अभीर-कियारा को फिर साथ लाएगी किस्मत, सगाई करेंगे दोनों
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: ये रिश्ता क्या कहलाता है के अपकमिंग एपिसोड में दर्शकों को देखने को मिलेगा कि किस्मत एक बार फिर अभीर और कियारा को करीब लाएगी।
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai New Twist: स्टार प्लस के चर्चित शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में नया ट्विस्ट दस्तक देने को तैयार है, जहां एक तरफ अरमान और अभिरा के बीच सब कुछ धीरे धीरे ठीक हो रहा है, वहीं दूसरी तरफ एक और जोड़ी बनने वाली है, जी हां! हम बात कर रहें हैं कियारा और अभीर की। दरअसल अब अपकमिंग एपिसोड में दर्शकों को देखने को मिलेगा कि किस्मत एक बार फिर अभीर और कियारा को करीब लाएगी।
अभीर-कियारा की होगी सगाई (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Major Twist)
स्टार प्लस के चर्चित शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में बहुत कुछ धमाका होने वाला है, जी हां! अब दर्शकों को कियारा और अभीर की सगाई का ट्रैक देखने को मिलेगा। कियारा और अभीर एक बार फिर साथ आयेंगे, बता दें कि कियारा और अभीर की शादी एक बार हो चुकी थी, लेकिन अभीर चारु से प्यार करता था, जिस वजह से उसने कियारा संग अपनी शादी तोड़ दी थी और फिर चारु के साथ विदेश चले गए थे, लेकिन चारु की मौत हो गई, जिस वजह से अभीर वापस इंडिया आ गया और अब अभीर और कियारा को दोबारा प्यार हो जाएगा।
सोशल मीडिया पर ये रिश्ता क्या कहलाता है के शूटिंग के सेट तस्वीरें वायरल हो रहीं हैं, जिसमें कियारा और अभीर की सगाई होने जा रही है, जी हां! कियारा और अभीर की इंगेजमेंट होने वाली है, जिससे एक बार फिर पोद्दार हाउस में रौनक होगी।
वहीं इसी के साथ ही अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा कि अरमान और अभिरा भी एक दूसरे संग शादी कर लेंगे, गीतांजलि के चलते इनका तलाक हो गया था, लेकिन अब फिर अरमान और अभिरा शादी कर अपनी नई जिंदगी की शुरुआत करेंगे, लेकिन इनके जीवन में युवराज नामक इंसान दस्तक देगा, जिससे एक बार फिर इनकी प्यार भरी ज़िंदगी में तूफान आएगा।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!