TRENDING TAGS :
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: गीतांजलि का पर्दाफाश करेगा अरमान, कृष चलेगा नई चाल
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में मेकर्स एक के बाद एक धमाकेदार ट्विस्ट एंड टर्न्स लेकर आ रहें हैं|
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai (Photo- Social Media)
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: स्टार प्लस का सबसे अधिक पसंद किया जाने वाला शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में मेकर्स एक के बाद एक धमाकेदार ट्विस्ट एंड टर्न्स लेकर आ रहें हैं, बता दें कि क्योंकि सास भी कभी बहू थी सीरियल शुरू होने की वजह से ये रिश्ता क्या कहलाता है कि TRP थोड़ी नीचे खिसक गई है, जी हां! ये रिश्ता क्या कहलाता था तीसरे नंबर पर पहुंच गया है, लेकिन अब कहानी में ऐसा ट्विस्ट आने वाला है, जिसकी वजह से TRP बढ़ सकती है, क्योंकि लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक अब अरमान के सामने गीतांजलि का पर्दाफाश होगा।
गीतांजलि का पर्दाफाश करेगा अरमान
ये रिश्ता क्या कहलाता है सीरियल में बहुत ही जल्द दर्शक देखेंगे कि गीतांजलि का किरदार पूरी तरह बदल जाएगा, वह अरमान संग अपनी शादी के सपने देखने लगेगी, उसने अभिरा के साथ एक महीने की डील की है, यदि एक महीने में अभिरा मायरा का दिल नहीं जीत पाई तो उसे मायरा को छोड़ना होगा, गीतांजलि पोद्दार हाउस में भी एंट्री कर चुकी है, वह पोद्दार परिवार के साथ रहने लगी है, इसी बीच दर्शक देखेंगे कि अरमान के सामने गीतांजलि का सच बाहर आ जाएगा।
अरमान को पता चल जाएगा कि गीतांजलि ने अभिरा के साथ मायरा को लेकर डील की है। अरमान को जैसी ही पता चलेगा कि गीतांजलि ने अभिरा को मायरा का दिल जीतने के लिए एक महीने का समय दिया है, वह आगबबूला हो जाएगा, अरमान गीतांजलि पर भड़क उठेगा कि वह ऐसे कैसे कर सकती है, अभिरा मायरा की मां है और उस पर मायरा का पूरा हक है। अरमान गीतांजलि को खूब सुनाता है।
कृष तान्या से मांगेगा माफी
वहीं तान्या जो कृष का सच सामने आने के बाद उसे छोड़कर चली गई होती है, कृष तान्या को घर लाने के लिए माफी मांगता है, अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या तान्या कृष को माफ कर घर वापस आएगी, या फिर कृष तान्या से माफी मांगने का नाटक कर रहा है, वो आगे चलकर कुछ नई साजिश रचने वाला है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!