TRENDING TAGS :
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अभिरा करेगी सुसाइड, गीतांजलि ने रची साजिश
Yeh Rishta Kya kehlata Hai Upcoming: अपकमिंग एपिसोड में गीतांजलि अभिरा की जिंदगी में विलेन बनने वाली है।
Yeh Rishta Kya kehlata Hai Upcoming
Yeh Rishta Kya kehlata Hai Upcoming: स्टार प्लस के चर्चित शो ये रिश्ता क्या कहलाते है में इन दिनों काफी ज्यादा इमोशनल ड्रामा देखने को मिल रहा है, रिसेंट ट्रैक में काफी ज्यादा रोना धोना देखने को मिल रहा है, जी हां! मायरा अभिरा के साथ रहने तो आ गयी है, लेकिन उसका मन अरमान व गीतांजलि के बिना बिल्कुल भी नहीं लग रहा था, जिस वजह से अभिरा बेहद दुखी है, वहीं अब अपकमिंग एपिसोड में गीतांजलि अभिरा की जिंदगी में विलेन बनने वाली है।
गीतांजलि की नई साजिश (Yeh Rishta Kya kehlata Hai Upcoming)
ये रिश्ता क्या कहलाता है के एपिसोड में दर्शक देखेंगे कि गीतांजलि अब नई साजिश रचने वाली है, वह मायरा से मिलने के लिए उदयपुर आएगी, उदयपुर आते ही गीतांजलि अभिरा पर जमकर बरसने वाली है, गीतांजलि अभिरा की खूब क्लास लगाती है कि अपने चक्कर में उसने मायरा के बारे में एक भी बार नहीं सोचा, वह उसे लेकर बस उदयपुर आ गयी।
गीतांजलि की कड़वी बातें सुन अभिरा को बेहद बुरा लगता है, वह पहले ही बेहद दुखी होती है कि उसकी बेटी उसे अपनी मां नहीं मान रही, और अब गीतांजलि ने भी उसे खूब सुनाया है। गीतांजलि की खरी खोटी बातें सुन अभिरा के आंसू नहीं रुक रहें हैं, वह घर से भाग जाने का फैसला लेती है। अभिरा बिना किसी को बताएं घर छोड़कर भाग जाती है, वह सोचती है कि वो हमेशा के लिए मायरा, गीतांजलि और अरमान को छोड़ बहुत दूर चली जाएगी। वहीं अभिरा के जाने के बाद सब उसे ढूंढते हैं, अंशुमन परेशान हो उठता है, अभिरा सुसाइड करने के बारे में भी सोचती है, लेकिन मायरा के बारे में सोच वह अपने कदम पीछे हटा लेती है। उधर जब अरमान को अभिरा के गुम होने की बात पता चलती है, वह भी टेंशन में आ जाता है और तुरंत उदयपुर के लिए निकलता है। अब देखना होगा कि अभिरा को उसके घरवाले कैसे ढूंढते हैं और गीतांजलि मायरा व अरमान को पाने के लिए कौन सी नई साजिश रचने वाली है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!