TRENDING TAGS :
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अरमान होगा बेहोश, उधर अभिरा का होगा किडनैप, आएगा जबरदस्त ट्विस्ट
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: स्टार प्लस के चर्चित शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में बैक टू बैक धमाकेदार ट्विस्ट आ रहा है, वहीं अब अभिरा किडनैप होने वाली है, आइए विस्तार से बताते हैं।
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Major Twist
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Twist: राजन शाही के शो ये रिश्ता क्या कहलाता है के मेकर्स कहानी में जबरदस्त ट्विस्ट ला रहें हैं, जी हां! अरमान और अभिरा दोबारा से एक हो गए हैं, दर्शक इस पल का कब से इंतजार कर रहे थे, वहीं अब जाकर अरमान और अभिरा ने पिछला सब कुछ भुलाकर फिर से अपनी नई जिंदगी की शुरुआत की है, लेकिन इसी के साथ ही कहानी में एक और धमाकेदार ट्विस्ट दस्तक देने को तैयार है, अब कहानी में जब तक कुछ ड्रामा ना हो, तब तक दर्शकों को क्या ही मजा आएगा, अरमान और अभिरा की एक होते ही अब शो में नए विलेन की एंट्री हो गई है, आइए जानते हैं।
अभिरा का होगा किडनैप (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Major Twist )
ये रिश्ता क्या कहलाता है सीरियल में नए विलेन युवराज की एंट्री हो गई है, जो अभिरा की जिंदगी तबाह करने आया है। जी हां! जैसा कि ये रिश्ता क्या कहलाता है सीरियल में सभी रामायण को एक्ट कर रहें हैं, अभिरा सीता बनी हुई है, मायरा राम के रोल में है, इसी तरह अन्य घरवाले भी रामायण के किरदार को निभा रहें हैं। वहीं इसी दौरान अभिरा की सही-सही किडनैपिंग हो जाएगी।
ये रिश्ता क्या कहलाता है सीरियल में जब सीता हरण का सीन दिखाया जाएगा, उस दौरान अभिरा सच में किडनैप हो जाएगी। अरमान रावण के किरदार में सीता हरण के सीन के लिए तैयार बैठा रहता है, लेकिन तभी वहां युवराज आ जाता है और वो अरमान को बेहोश कर देता है, अरमान के बेहोश होते ही, युवराज अरमान से अपने कपड़े बदल लेता है और वो रावण की तरह तैयार हो जाता है, यानी कि जब सीता हरण होता है तो वहां अरमान की जगह युवराज पहुंच जाता है अगर वो सीता यानी कि अभिरा को किडनैप कर लेता है, अभिरा को एहसास होता है कि ये अरमान नहीं है, लेकिन वो कुछ कर नहीं पाती, युवराज अभिरा को अपने साथ लेकर जाने लगता है। अब देखना होगा कि अभिरा युवराज से खुद को कैसे बचाएगी या युवराज उसे किडनैप करने में सफल होगा?
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!