TRENDING TAGS :
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: क्या अरमान की हो जाएगी मौत, आने वाला है बड़ा ट्विस्ट
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: आने वाले दिनों में ये रिश्ता क्या कहलाता है सीरियल में हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिलेगा
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: ये रिश्ता क्या है सीरियल की TRP फिर डाउन हो गई है, जहां अब तक यह शो TRP के मामले में नंबर वन पर पहुंच गया था, वहीं अब यह फिर तीसरे नंबर पर आ गया है। वहीं अब फिर TRP के लिए मेकर्स नई चाल चलने वाले हैं, जी हां! आने वाले दिनों में ये रिश्ता क्या कहलाता है सीरियल में हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिलेगा, अरमान के सिर में चोट लगने की वजह से वह अस्पताल में एडमिट है और उसकी हालत क्रिटिकल बताई जा रही है, ऐसे में सवाल यह भी उठ रहा है कि क्या अरमान की मौत हो जाएगी, आइए बताते हैं।
क्या अरमान की होगी मौत (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Promo)
ये रिश्ता क्या कहलाता है सीरियल में एक साथ कई सारे ट्विस्ट देखने को मिल रहें हैं, जी हां! अभिरा और अंशुमन की शादी रुक गई है, क्योंकि अंशुमन ने आखिरी फेरे से पहले शादी रोकते हुए बड़ा फैसला लेता है, अंशुमन कहता है कि जब तक अभिरा की उसकी बेटी पूकी नहीं मिल जाती, तब तक वह अभिरा से शादी नहीं करेगा। वहीं दूसरी ओर कृष और तान्या की शादी हो जाती है। शादी से पहले कियारा को चारु का भी सच पता चल जाता है, जी हां! अभीर उसे बता देता है कि चारु अब इस दुनिया में नहीं रहीं, कैंसर की वजह से उसकी मृत्यु हो गई।
इन सबके बीच अरमान के सिर पर गंभीर चोट लग जाती है, उसके सिर से बहुत खून बहता रहता है, जिस वजह से जिस वजह से गीतांजलि अरमान को अस्पताल लेकर पहुंचती थी। अरमान के सिर में गहरी चोट लगी हुई है, जिस वजह से डॉक्टर उसकी हालत को गंभीर बता रहें हैं, अस्पताल में ही अरमान के पास अभिरा का फोन आता है, लेकिन वह जैसे ही फोन उठाने की कोशिश करता है, वह बेहोश हो जाता है। ऐसे में दर्शकों के बीच यह भी बातें होने लगीं हैं कि क्या अरमान की मौत हो जाएगी, यदि अरमान की मौत हो जाती है तो मायरा का सच कैसे अभिरा के सामने आयेगा। फिलहाल अपकमिंग एपिसोड बहुत अधिक दिलचस्प होने वाला है, क्योंकि जहां अभी तक दादी सा खुद चाहती थीं कि अरमान अभिरा को मायरा का सच ना बताए, वहीं अब वे खुद चाहतीं हैं कि अरमान ही अभिरा को मायरा का सच बताए।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!