गांधीनगर में अमित शाह ने Startup Conclave 2025 का किया उद्घाटन, 1,000 स्टार्टअप्स ने लिया हिस्सा

इस कार्यक्रम में 20 राज्यों से 170 से अधिक स्टार्टअप्स ने भाग लिया। इनमें स्टार्टअप इंडिया, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय, और रक्षा उत्कृष्टता के लिए नवाचारों द्वारा चयनित स्टार्टअप्स भी शामिल थे।

Priya Singh Bisen
Published on: 23 Sept 2025 1:59 PM IST (Updated on: 23 Sept 2025 2:10 PM IST)
Startup Conclave 2025, Gandhinagar
X

Startup Conclave 2025, Gandhinagar (PHOTO: social media)

Startup Conclave 2025, Gandhinagar: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज 23 सितंबर 2025 यानी मंगलवार को गांधीनगर के महात्मा मंदिर में स्टार्टअप कॉन्क्लेव 2025 का भव्य उद्घाटन किया। उद्घाटन समारोह में गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और राज्य के उच्च एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री ऋषिकेश पटेल भी उपस्थित रहे।

राज्य शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित इस दो दिवसीय स्टार्टअप कॉन्क्लेव में 1,000 से ज़्यादा स्टार्टअप्स, 5,000 नवप्रवर्तक, 100 उद्योग सलाहकार, 50 से ज़्यादा उद्यम निधि संगठन और अग्रणी नीति निर्माता एक ही मंच पर इकठ्ठा हुए।

20 राज्यों से 170 से ज़्यादा स्टार्टअप्स ने लिया हिस्सा

जानकारी के मुताबिक, इस कार्यक्रम में 20 राज्यों से 170 से अधिक स्टार्टअप्स ने भाग लिया। इनमें स्टार्टअप इंडिया, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय, और रक्षा उत्कृष्टता के लिए नवाचारों द्वारा चयनित स्टार्टअप्स भी शामिल थे।

हस्ताक्षर कराने की प्रक्रिया शुरू

कॉन्क्लेव के दौरान राज्य सरकार ने स्टार्टअप्स, निवेशकों और वित्तीय संस्थानों के बीच 50 समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर कराने की प्रक्रिया शुरू की। इसके साथ ही चयनित उद्यमों को फंडिंग चेक और आशय पत्र भी वितरित किए गए, जिससे नवप्रवर्तकों और उद्यमियों को बड़े पैमाने पर आर्थिक और तकनीकी समर्थन मिलेगा। बता दे, यह सम्मेलन गुजरात में स्टार्टअप इकोसिस्टम को मजबूत बनाने और नवाचार को बढ़ावा देने के लिए एक महत्वपूर्ण पहल माना जा रहा है।

अमित शाह का सम्बोधन

सभा संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा, आज का स्टार्टअप कॉन्क्लेव Innovate, Elevate और Accelerate इन तीन मंत्रों की थीम पर गुजरात में होने जा रहा है। मुझे पूरा भरोसा है कि पिछले साल की तुलना में यह निश्चित रूप से अधिक सफल होगा, जिससे देश और प्रदेश दोनों के भविष्य को आगे बढ़ाने में फायदा होगा। इसके साथ ही स्टार्टअप कॉन्क्लेव उभरते हुए स्टार्टअप्स को निवेशकों के साथ जोड़ने और मोदी जी ने जो मंत्र दिया है 'Mind to Market' यानी आपके आइडिया को मार्केट तक पहुंचाने का बहुत बड़ा मंच बनेगा।

शाह ने कहा, मोदी जी ने नई शिक्षा नीति में भारतीय ज्ञान प्रणाली पर शोध का एक वर्टिकल बनाकर हमारे युवाओं के लिए खजाना खोला है। और अब मोदी सरकार पांडुलिपियों में जो ज्ञान है, उसे अच्छे तरीके से संग्रहित करके, इस पर अनुसंधान कर सभी के लिए उपलब्ध कराने की एक कोशिश कर रही है।

शाह ने कहा कि मैं सभी युवाओं से कहना चाहता हूँ, भारतीय ज्ञान प्रणाली में जो खजाना है, ज्ञान का यह खजाना आपके लिए नींव का काम कर सकता है और उस मजबूत नींव पर खड़े होकर आप विश्व में अनेक क्षेत्रों में सर्वश्रेष्ठ अनुसंधान कर सकते हैं।

साल 2014 से पहले हमारे देश में केवल 500 से कम स्टार्टअप थे और वे भी गिने-चुने शहरों में ही उपलब्ध थे। स्टार्टअप का सपना देखना सिर्फ विदेशी शिक्षा प्राप्त करने वाले बच्चों के लिए ही संभव था। महिला या पिछड़ा वर्ग का नेतृत्व भी लगभग शून्य था। लेकिन, मोदी जी ने साल 2016 में Startup India की शुरुआत की और स्टार्टअप इंडिया के अभियान से भारतीय युवाओं को Job Seeker से Job Creator बनाने का सपना मोदी जी ने पूरा किया।

अपने सम्बोधन में शाह ने आगे कहा, मोदी जी ने हमारे देश की कई सारी समस्याओं के समाधान, इनोवेशन की वृत्ति को बढ़ाने और युवाओं की क्रिएटिविटी को प्लेटफ़ॉर्म देने के लिए स्टार्टअप का एक मजबूत इकोसिस्टम बनाया है। साल 2015 में इनोवेशन इंडेक्स में भारत की रैंकिंग 91वीं थी और आज 2025 में हम 91वीं से 38वीं रैंक पर आ गए हैं, यह बहुत बड़ी उपलब्धि है।

1 / 2
Your Score0/ 2
Priya Singh Bisen

Priya Singh Bisen

Mail ID - [email protected]

Content Writer

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!