TRENDING TAGS :
AKTU में 18-19 जुलाई को होगा इनक्यूबेटर मैनेजर ट्रेनिंग कार्यक्रम ! विवि में पाठ्यक्रमों के लिए सीयूईटी यूजी पंजीकरण 31 जुलाई तक
Lucknow News: डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय लखनऊ में 18-19 जुलाई को दो दिवसीय इनक्यूबेटर मैनेजर ट्रेनिंग कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इसके अलावा, विवि में विभिन्न पाठ्यक्रमों के लिए सीयूईटी यूजी पंजीकरण 31 जुलाई तक जारी है।
Lucknow News
Lucknow News: राजधानी के डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय लखनऊ में 18 और 19 जुलाई को एक महत्वपूर्ण दो दिवसीय इनक्यूबेटर मैनेजर ट्रेनिंग कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। बता दें कि यह कार्यक्रम एकेटीयू के इनोवेशन हब और नेक्सस स्टार्टअप हब, साथ ही अमेरिकन सेंटर, नई दिल्ली द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किया जा रहा है।
सत्र में इन विषयों पर होंगी चर्चाएं
कार्यक्रम का मुख्य विषय यूनिवर्सिटी ऑफ कनेक्टिकट स्टार्टइन उत्तर प्रदेश है और इसका उद्देश्य इनक्यूबेशन मैनेजर्स एवं अन्य स्टेकहोल्डर्स की क्षमता का विकास करना है। सत्रों में वैश्विक दृष्टिकोण, रणनीतिक दक्षताएं और व्यावहारिक कौशल को लेकर चर्चा की जाएगी। कार्यक्रम में डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय कुलपति प्रो. जेपी पाण्डेय मार्गदर्शन देंगे और प्रमुख वक्ता के रूप में मास्टर ट्रेनर ग्लेन रॉबिन्सन अपना प्रशिक्षण प्रदान करेंगे।
इसके अलावा कार्यक्रम में प्रो. बीएन मिश्रा (डीन इनोवेशन और सोशल एंटरप्रेन्योरशिप) प्रमुख सचिव सूचना प्रौद्योगिकी एवं इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग अनुराग यादव, प्रबंध निदेशक यूपीएलसी रवि रंजन और एसो डीन इनोवेशन डॉ. अनुज कुमार शर्मा अपने अनुभव साझा करेंगे।
सावन माह में कांवड़ यात्रा के कारण एपीजे एटीयू की परीक्षा स्थगित
वहीं विश्वविद्यालय ने 2024-25 के सम सेमेस्टर द्वितीय चरण की परीक्षा को स्थगित करने का निर्णय लिया है। यह निर्णय कांवड़ यात्रा के दौरान पश्चिमी उत्तर प्रदेश में विभिन्न जिलों में सार्वजनिक और स्थानीय अवकाश, रूट डायवर्जन तथा भीड़ को देखते हुए लिया गया है। 16 जुलाई की द्वितीय पाली से लेकर 23 जुलाई तक की सभी परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं। विश्वविद्यालय ने स्पष्ट किया है कि इन स्थगित परीक्षाओं का संशोधित कार्यक्रम जल्द ही जारी किया जाएगा।
विभिन्न पाठ्यक्रमों के लिए सीयूईटी यूजी पंजीकरण 31 जुलाई तक
डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय से संबद्ध संस्थानों में बीडेस, बी फार्मेसी, बीएचएमसीटी, बीएफएडी, बीएफए, एमबीए इंटीग्रेटेड, एमसीए इंटीग्रेटेड, बीबीए/बीएमएस, बीसीए, बीटेक लेटरल, और बीफार्मेसी लेटरल जैसे विभिन्न पाठ्यक्रमों में सीयूईटी यूजी के तहत प्रवेश के लिए पंजीकरण प्रक्रिया 17 जुलाई से 31 जुलाई तक चल रही है। वहीं अभ्यर्थी यूपीटीएसी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना पंजीकरण कर सकते हैं।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!