×

BBAU PG Admission 2025-26: काउंसलिंग की समय-सारणी हुई जारी, तीन चरणों में होगा दाखिला, 1 अगस्त से कक्षाएं शुरू

BBAU Lucknow Admission: तीनों चरणों की प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद 31 जुलाई 2025 को सभी चयनित छात्रों के मूल दस्तावेज़ों का अंतिम सत्यापन किया जाएगा।

Virat Sharma
Published on: 30 Jun 2025 4:05 PM IST
Lucknow News
X

BBAU Lucknow Campus

BBAU PG Admission 2025-26: बाबा-साहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय, लखनऊ ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए स्नातकोत्तर (पीजी) कार्यक्रमों में प्रवेश हेतु ऑनलाइन और ऑफलाइन काउंसलिंग की विस्तृत समय-सारणी जारी कर दी है। विश्वविद्यालय की ओर से जारी आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, यह प्रवेश प्रक्रिया कुल तीन चरणों में पूरी की जाएगी, जिसके पश्चात रिक्त सीटों के लिए स्पॉट काउंसलिंग का आयोजन किया जाएगा।

प्रथम चरण: 7 जुलाई से होगी शुरुआत

पहले चरण की मेरिट सूची 7 जुलाई 2025 को बीबीएयू की आधिकारिक वेबसाइट पर प्रकाशित की जाएगी। इसके बाद 8 जुलाई को दस्तावेज़ सत्यापन और शुल्क चालान सृजन की प्रक्रिया होगी। अभ्यर्थी 10 जुलाई तक शुल्क जमा कर अपना प्रवेश सुनिश्चित कर सकते हैं। प्रथम चरण की रिक्त सीटों की घोषणा 11 जुलाई को की जाएगी।

द्वितीय चरण: 14 से 18 जुलाई के बीच होगी प्रक्रिया

दूसरे चरण की मेरिट सूची 14 जुलाई को जारी की जाएगी, जबकि दस्तावेज़ सत्यापन और चालान सृजन 15 जुलाई को संपन्न होगा। इस चरण में शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 17 जुलाई निर्धारित की गई है। इसके अगले दिन यानी 18 जुलाई को खाली सीटों की जानकारी दी जाएगी।

तृतीय चरण: 21 से 25 जुलाई तक चलेगा दाखिला कार्य

तीसरे और अंतिम नियमित चरण की मेरिट सूची 21 जुलाई को प्रकाशित की जाएगी। दस्तावेज़ सत्यापन और चालान सृजन 22 जुलाई को होगा। अभ्यर्थी 24 जुलाई तक शुल्क जमा कर सकेंगे। तृतीय चरण की रिक्त सीटों की घोषणा 25 जुलाई को की जाएगी।

31 जुलाई को होगा अंतिम सत्यापन, 1 अगस्त से कक्षाएं शुरू

तीनों चरणों की प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद 31 जुलाई 2025 को सभी चयनित छात्रों के मूल दस्तावेज़ों का अंतिम सत्यापन किया जाएगा। इसके तुरंत बाद, 1 अगस्त 2025 से पीजी प्रथम वर्ष की कक्षाएं आरंभ हो जाएंगी।

CUET अभ्यर्थियों के लिए स्पॉट काउंसलिंग-I

जिन अभ्यर्थियों का निर्धारित समय में किसी कारणवश प्रवेश नहीं हो पाया है, उनके लिए बीबीएयू 30 और 31 जुलाई को स्पॉट काउंसलिंग-I का आयोजन करेगा, जिसमें केवल CUET अभ्यर्थी भाग ले सकेंगे। दस्तावेज़ सत्यापन और चालान सृजन के बाद, उन्हें 2 अगस्त तक शुल्क जमा करना होगा। इसके बाद 4 अगस्त को रिक्त सीटों की नई जानकारी वेबसाइट पर प्रकाशित की जाएगी।

CUET और Non-CUET दोनों के लिए स्पॉट काउंसलिंग-II

CUET और Non-CUET दोनों श्रेणियों के अभ्यर्थियों के लिए 5 से 13 अगस्त 2025 के बीच रिक्त सीटों के लिए ऑनलाइन पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू होगी। 14 अगस्त को स्पॉट काउंसलिंग-II के तहत दस्तावेज़ सत्यापन और चालान सृजन होगा। अंतिम प्रवेश की पुष्टि हेतु शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 16 अगस्त 2025 तय की गई है।

शुल्क जमा करने की व्यवस्था और जरूरी निर्देश

बीबीएयू प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि सभी शुल्क केवल ऑनलाइन माध्यम से ही संबंधित चालान के माध्यम से स्वीकार किए जाएंगे। SAMARTH पोर्टल पर जनरेट चालान के अतिरिक्त किसी अन्य माध्यम से भुगतान मान्य नहीं होगा। सभी अभ्यर्थियों को सलाह दी गई है कि वे विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट https://www.bbau.ac.in पर समय-समय पर नई जानकारी प्राप्त करते रहें।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Virat Sharma

Virat Sharma

Lucknow Reporter

Lucknow Reporter

Next Story