BBAU की 82वीं अकादमिक काउंसिल की बैठक: यूजी-पीजी प्रवेश नीति, पीएचडी गाइडलाइन और नॉन-नेट फेलोशिप को मिली मंजूरी

82nd Academic Council meeting of BBAU: अधिसूचनाओं के अनुसार, शैक्षणिक सत्र 2025-26 से संबंधित सभी जानकारी विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट www.bbau.ac.in पर उपलब्ध है।

Virat Sharma
Published on: 27 Jun 2025 5:29 PM IST
82nd Academic Council meeting of BBAU
X

82nd Academic Council meeting of BBAU (photo credit: social media)

82nd Academic Council meeting of BBAU: बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय लखनऊ की 82वीं अकादमिक काउंसिल की बैठक में कई महत्वपूर्ण शैक्षणिक निर्णय लिए गए हैं। विश्वविद्यालय प्रशासन ने चार अहम अधिसूचनाएं जारी की हैं, जो स्नातक और स्नातकोत्तर प्रवेश नीति, पीएचडी कार्यक्रम की नई रूपरेखा और नॉन-नेट फेलोशिप के संशोधित दिशा-निर्देशों से संबंधित हैं। अधिसूचनाओं के अनुसार, शैक्षणिक सत्र 2025-26 से संबंधित सभी जानकारी विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट www.bbau.ac.in पर उपलब्ध है।

यूजी और पीजी प्रवेश नीति को दी गई मंजूरी

बैठक में सबसे पहले बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय के स्नातक (यूजी) कार्यक्रमों के लिए आगामी शैक्षणिक सत्र की प्रवेश नीति को स्वीकृति दी गई। इसके तहत छात्र अब ऑनलाइन पंजीकरण कर सकेंगे। प्रवेश प्रक्रिया के दिशा-निर्देश सभी संबंधित विभागों के साथ-साथ अमेठी परिसर को भी भेज दिए गए हैं।

इसी प्रकार, स्नातकोत्तर (पीजी) कार्यक्रमों के लिए भी सत्र 2025-26 की प्रवेश नीति को मंजूरी मिली है। यह नीति गुणवत्ता आधारित और पारदर्शी प्रक्रिया पर आधारित होगी। छात्रों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा, जिससे पूरी प्रक्रिया पारदर्शी और सरल हो सके।

पीएचडी गाइडलाइन नई शिक्षा नीति के अनुरूप

पीएचडी प्रवेश से संबंधित अधिसूचना में कुलपति प्रो. राज कुमार मित्तल का एक विशेष संदेश भी शामिल है। जिसमें उन्होंने कहा कि बीबीएयू का पीएचडी कार्यक्रम नई शिक्षा नीति (NEP-2020) के अनुरूप तैयार किया गया है, जिसमें लचीलापन, अंतर्विषयी शोध और समाज-उद्योग की आवश्यकताओं के अनुसार अनुसंधान को जोड़ा गया है।

उन्होंने यह भी कहा कि विश्वविद्यालय ने NAAC द्वारा A++ प्रत्यायन और NIRF रैंकिंग में 33वां स्थान प्राप्त कर देशभर में अपनी पहचान बनाई है। हमारा उद्देश्य है कि शोधार्थियों को उत्कृष्ट मार्गदर्शन, आधुनिक अनुसंधान संसाधन और अनुभवी संकाय की सहायता मिले।

नॉन-नेट फेलोशिप को मिली नई दिशा

बीबीएयू प्रशासन ने नॉन-नेट फेलोशिप के लिए संशोधित दिशा-निर्देश जारी किए हैं। इसका उद्देश्य उन शोधार्थियों को प्रोत्साहन देना है जो यूजीसी-नेट या जेआरएफ में चयनित नहीं हो सके हैं, लेकिन शोध के लिए पूरी तरह से योग्य हैं। यह नीति विशेष रूप से आर्थिक रूप से कमजोर लेकिन मेधावी छात्रों के लिए उपयोगी साबित होगी।

जरूरी लिंक्स और जानकारी

छात्रों और अभ्यर्थियों के लिए विश्वविद्यालय ने कुछ महत्वपूर्ण लिंक्स साझा किए हैं, जिनके माध्यम से वे पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

बीबीएयू आधिकारिक वेबसाइट

http://www.bbau.ac.in

पीएचडी नियमावली 2023: डाउनलोड लिंक

यूजीसी-नेट

सीएसआईआर-नेट सूचना बुलेटिन: www.nta.ac.in

www.ugcnet.nta.ac.in

छात्र हित में प्रतिबद्ध बीबीएयू प्रशासन

इन सभी अधिसूचनाओं और नीतिगत निर्णयों से स्पष्ट है कि बीबीएयू प्रशासन आगामी शैक्षणिक सत्र को गुणवत्तापूर्ण, पारदर्शी और छात्र हितैषी बनाने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। विश्वविद्यालय की यह पहल न केवल शैक्षणिक स्तर को ऊंचा उठाएगी, बल्कि शोध और नवाचार को भी नई दिशा देगी।

1 / 5
Your Score0/ 5
Priya Singh Bisen

Priya Singh Bisen

Mail ID - [email protected]

Content Writer

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!