TRENDING TAGS :
Lucknow News: लखनऊ विश्वविद्यालय कुलपति ने एनसीसी ट्रेनिंग कैंप का किया निरीक्षण, कैडेट्स के समर्पण की सराहना, कैडेट लेफ्टिनेंट ने साझा किए अनुभव
Lucknow News: लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय ने गुरूवार को 64 यूपी बटालियन एनसीसी द्वारा आयोजित 10 दिवसीय संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर (CATC-218) का निरीक्षण किया। इस कैम्प में कुल 515 एनसीसी कैडेट्स प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं।
Lucknow University: लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय ने गुरूवार को 64 यूपी बटालियन एनसीसी द्वारा आयोजित 10 दिवसीय संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर (CATC-218) का निरीक्षण किया। इस कैम्प में कुल 515 एनसीसी कैडेट्स प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। लखनऊ विश्वविद्यालय कुलपति प्रो. आलोक राय इस दौरान कर्नल कमांडेंट के रूप में उपस्थित रहे और कैंप के क्वार्टर गार्ड पर उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया।
कुलपति ने कैडेट्स और अधिकारियों से सीधा किया संवाद
निरीक्षण के दौरान उन्होंने गर्ल्स और बॉयज़ कैडेट्स के लिविंग एरिया, डायनिंग एरिया सहित कैंप की समग्र व्यवस्था का गहन अवलोकन किया। इस अवसर पर कुलपति प्रो. आलोक राय ने कैडेट्स और अधिकारियों से सीधा संवाद किया और उनके अनुशासन, समर्पण और नेतृत्व क्षमता की सराहना की। वीसी प्रो. आलोक राय ने कहा कि एनसीसी युवाओं के सर्वांगीण विकास का एक सशक्त माध्यम है और यह छात्र जीवन में राष्ट्रभक्ति व नेतृत्व कौशल को विकसित करने में अहम भूमिका निभाता है। उन्होंने अनुशासन और देशसेवा की भावना को मजबूत करने पर विशेष बल दिया।
कैडेट लेफ्टिनेंट शिवम पांडे ने साझा किए अनुभव
इस विशेष अवसर पर कैडेट लेफ्टिनेंट शिवम पांडे, जिन्होंने हाल ही में इंडियन मिलिट्री अकादमी से प्रशिक्षण प्राप्त कर डोगरा रेजीमेंट जॉइन की है। उन्होंने अपने अनुभव साझा किए और उपस्थित एनसीसी कैडेट्स को प्रेरणादायक व्याख्यान देकर उत्साहित किया। वहीं यह कार्यक्रम छात्रों के मनोबल को ऊँचा उठाने और राष्ट्र निर्माण में उनके योगदान को सशक्त करने की दिशा में एक अहम पहल माना जा रहा है।
कुलपति के साथ वरिष्ठ अधिकारी और प्रशिक्षक रहे मौजूद
इस मौके पर 64 यूपी बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल पीपीएस चौहान, एडम ऑफिसर लेफ्टिनेंट कर्नल अनिमेष राय, क्रिश्चियन कॉलेज के प्राचार्य, सूबेदार मेजर आशीष सिंह, एसोसिएट एनसीसी ऑफिसर लेफ्टिनेंट (डॉ.) रजनीश कुमार यादव, 3 यूपी नेवल यूनिट के एसोसिएट एनसीसी ऑफिसर प्रो. डीके सिंह सहित कई अधिकारी व प्रशिक्षक उपस्थित रहे। सभी ने कैंप की तैयारियों और कैडेट्स के प्रशिक्षण का निरीक्षण किया।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge