Semicon India 2025: पीएम मोदी करेंगे भव्य उद्घाटन, 48 देशों की भागीदारी से बदलेगा भारत का टेक भविष्य

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सेमीकॉन इंडिया 2025 का उद्घाटन करेंगे।

Harsh Sharma
Published on: 2 Sept 2025 7:56 AM IST (Updated on: 2 Sept 2025 3:03 PM IST)
Semicon India 2025: पीएम मोदी करेंगे भव्य उद्घाटन, 48 देशों की भागीदारी से बदलेगा भारत का टेक भविष्य
X

Semicon India 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को सेमीकॉन इंडिया 2025 कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे। यह बड़ा आयोजन भारत में सेमीकंडक्टर सेक्टर को आगे बढ़ाने के मकसद से किया जा रहा है। सरकारी जानकारी के अनुसार, पीएम मोदी बुधवार को भी इस सम्मेलन में शामिल रहेंगे। इस दौरान वह प्रमुख उद्योगपतियों और कंपनियों के सीईओ के साथ गोलमेज बैठक में हिस्सा लेंगे, जिसमें सेमीकंडक्टर उत्पादन और निवेश को लेकर चर्चा होगी।

सेमीकॉन इंडिया 2025 सम्मेलन के दौरान अलग-अलग विषयों पर कई अहम सत्र आयोजित किए जाएंगे। इन सत्रों में भारत में सेमीकंडक्टर उद्योग की दिशा और दशा पर चर्चा होगी। मुख्य विषयों में सेमीकंडक्टर फैब प्रोजेक्ट, अत्याधुनिक पैकेजिंग तकनीक, स्मार्ट मैन्युफैक्चरिंग, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में इनोवेशन, रिसर्च और डेवलपमेंट, और राज्य स्तरीय नीतियों के क्रियान्वयन जैसे पहलू शामिल हैं। साथ ही, 'डिज़ाइन लिंक्ड इंसेंटिव (DLI)' योजना के तहत स्टार्टअप को बढ़ावा देने, अंतरराष्ट्रीय सहयोग को मजबूत करने और भारत के सेमीकंडक्टर सेक्टर के भविष्य की दिशा तय करने पर भी चर्चा की जाएगी।

विश्व स्तर पर बड़ी भागीदारी

इस बड़े आयोजन में 48 से अधिक देशों से करीब 2,500 प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे। इसके अलावा, 50 से अधिक ग्लोबल टेक लीडर्स, 150 से ज्यादा वक्ता और 350 से अधिक प्रदर्शक शामिल होंगे। अनुमान है कि इस बार कुल मिलाकर 20,000 से ज्यादा प्रतिभागी इस कार्यक्रम का हिस्सा बनेंगे। कार्यक्रम के दौरान छह अंतरराष्ट्रीय गोलमेज चर्चाएं भी होंगी। साथ ही, विभिन्न देशों के पवेलियन, स्टार्टअप जोन और कार्यबल विकास से जुड़े विशेष सेक्शन भी लगाए जाएंगे।

भारत के अलग-अलग शहरों में हो चुका आयोजन

भारत सरकार की मंशा है कि देश को सेमीकंडक्टर निर्माण और डिज़ाइन का वैश्विक केंद्र बनाया जाए। इसी दिशा में पहले भी इस सम्मेलन का आयोजन 2022 में बेंगलुरु, 2023 में गांधीनगर और 2024 में ग्रेटर नोएडा में किया जा चुका है। हर साल यह आयोजन और बड़ा और व्यापक होता जा रहा है।

पीएम मोदी की जापान यात्रा और सेमीकंडक्टर सहयोग

हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जापान दौरे पर गए थे, जहां भारत और जापान के बीच 21 महत्वपूर्ण समझौतों पर हस्ताक्षर हुए। इनमें सेमीकंडक्टर और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के क्षेत्र में सहयोग सबसे प्रमुख रहा। पीएम मोदी ने टोक्यो में एक सेमीकंडक्टर फैक्ट्री का भी दौरा किया। जापान, जो कि सेमीकंडक्टर उपकरण और कच्चे माल के मामले में दुनिया का अग्रणी देश है, अब भारत के साथ मिलकर इस क्षेत्र में काम करेगा। इस सहयोग के तहत जापान की पुरानी लेकिन कारगर तकनीकों को भारत में स्थानांतरित किया जाएगा ताकि चीन पर निर्भरता कम हो और भारत की तकनीकी आत्मनिर्भरता बढ़े।

1 / 6
Your Score0/ 6
Harsh Sharma

Harsh Sharma

Content Writer

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!