PM Modi: पीएम मोदी ने कहा भारत के विकास में दुर्गापुर की भूमिका अहम, ₹5400 करोड़ की परियोजनाओं का उद्घाटन-शिलान्यास

PM Modi: पीएम मोदी ने इस अवसर पर कहा कि भारत के विकास में दुर्गापुर की भूमिका अहम है और यह 5400 करोड़ रुपये की परियोजनाएँ क्षेत्र की कनेक्टिविटी को बढ़ाएँगी, जिससे 'स्टील सिटी' के रूप में इसकी पहचान और भी मजबूत होगी।

Newstrack Desk
Published on: 18 July 2025 7:29 PM IST
PM Narendra Modi
X

PM Narendra Modi  (photo: social media )

PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में करीब 5400 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। ये परियोजनाएँ मुख्य रूप से बांकुड़ा, पुरुलिया और दुर्गापुर क्षेत्रों से संबंधित हैं। पीएम मोदी ने इस अवसर पर कहा कि भारत के विकास में दुर्गापुर की भूमिका अहम है और यह 5400 करोड़ रुपये की परियोजनाएँ क्षेत्र की कनेक्टिविटी को बढ़ाएँगी, जिससे 'स्टील सिटी' के रूप में इसकी पहचान और भी मजबूत होगी।

पीएम मोदी ने जोर दिया कि ये परियोजनाएँ 'मेक इन इंडिया' के मंत्र के साथ पश्चिम बंगाल को आगे बढ़ने में मदद करेंगी और राज्य के युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर भी पैदा करेंगी। उन्होंने कहा कि भारत में बदलाव का एक बड़ा पहलू मूलभूत सुविधाओं का विकास है, जिसमें 4 करोड़ से अधिक गरीबों के लिए पक्के घर, शौचालयों का निर्माण, नई हाईवेज, नई सड़कें, और घर-घर तक इंटरनेट का लाभ पश्चिम बंगाल सहित देश के अन्य राज्यों को मिल रहा है। उन्होंने बताया कि दुर्गापुर की धरती अब नेशनल गैस ग्रिड का हिस्सा बन गई है, जिससे हजारों लोगों को रोजगार मिलेगा।

2047 तक भारत को विकसित बनाना

प्रधानमंत्री ने कहा, "हमें 2047 तक भारत को विकसित बनाना है।" उन्होंने बताया कि आज पूरी दुनिया में विकसित भारत के संकल्प की चर्चा है, जिसके पीछे भारत में दिख रहे वो बदलाव हैं जिन पर विकसित भारत की इमारत का निर्माण हो रहा है। इन बदलावों का एक बड़ा पहलू भारत का इंफ्रास्ट्रक्चर है।

पीएम मोदी ने कहा कि दुर्गापुर, 'स्टील सिटी' होने के साथ-साथ भारत की श्रमशक्ति का भी एक बड़ा केंद्र है। उन्होंने बताया कि यहाँ जिन 5,400 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास हुआ है, वे सभी यहाँ की कनेक्टिविटी को मजबूत करेंगी और गैस-आधारित परिवहन तथा अर्थव्यवस्था को बल देंगी। उन्होंने यह भी बताया कि पिछले 10 वर्षों में देश में गैस कनेक्टिविटी पर काफी काम हुआ है, एलपीजी हर घर तक पहुँच गई है, और 'एक राष्ट्र, एक गैस' विजन पर काम करते हुए 'प्रधानमंत्री ऊर्जा योजना' तैयार की गई है, जिसके तहत पश्चिम बंगाल समेत भारत के छह पूर्वी राज्यों में पाइपलाइन बिछाई जा रही है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि पूरे देश में एक ही लक्ष्य है—भारत को एक विकसित देश में बदलना। उन्होंने बताया कि उनका मिशन विकास के माध्यम से सशक्तिकरण, रोजगार के माध्यम से आत्मनिर्भरता, और सुशासन के माध्यम से करुणा के सिद्धांतों पर आधारित है।

1 / 8
Your Score0/ 8
Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!