×

गोमतीनगर विस्तार के चार सेक्टर नगर निगम लखनऊ के हवाले, एलडीए ने विकास कार्यों के लिए देगा 40.79 करोड़

Lucknow News: लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) ने चारों सेक्टर नगर निगम के हवाले कर दिए है। इसके साथ ही क्षेत्र की पेयजल और सीवरेज से जुड़ी समस्याओं के समाधान की दिशा में ठोस कदम उठाए गए हैं।

Prashant Vinay Dixit
Published on: 8 July 2025 8:10 PM IST
Municipal Corporation Lucknow
X

Municipal Corporation Lucknow (Photo: Social Media) 

Lucknow News: गोमतीनगर विस्तार क्षेत्र के सेक्टर 1, 4, 5 और 6 में रहने वाले हजारों परिवारों के लिए राहत की खबर है। लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) ने चारों सेक्टर नगर निगम के हवाले कर दिए है। इसके साथ ही क्षेत्र की पेयजल और सीवरेज से जुड़ी समस्याओं के समाधान की दिशा में ठोस कदम उठाए गए हैं। विकास कार्यों को सुचारु रूप से चलाने के लिए एलडीए ने नगर निगम को 40.79 करोड़ रुपये की राशि भी स्थानांतरित करेगा।

संयुक्त टीम ने पहले क्षेत्रों का किया निरीक्षण

यह निर्णय एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार के निर्देश पर लिया गया है। इसके तहत दोनों विभागों नगर निगम और जलकल की संयुक्त टीम ने पहले क्षेत्रों का निरीक्षण किया थ। निरीक्षण के दौरान स्थानों की पहचान की गई। जहां पर निर्माण और मरम्मत की तत्काल आवश्यकता है। इसके बाद विकास के लिए समर्पित बजट के आधार पर काम शुरू किया जा रहा है। वहां प्रस्तावित योजना के मुताबिक, सेक्टर 1, 4, 5 और 6 में लगभग 3000 मीटर लंबी नई पानी की पाइप लाइन बिछाई जाएगी।

क्षेत्र में 2500 मीटर लंबी सीवर लाइन

इसके साथ क्षेत्र में 2500 मीटर लंबी सीवर लाइन भी डाली जाएगी। ताकि गंदे पानी की निकासी की समस्या से निजात मिल पाएं। इसके साथ ही पांच नए जोनल पम्पिंग स्टेशन और चार नए नलकूप लगाए जाएंगे, जिससे क्षेत्र में जलापूर्ति की स्थिति सुदृढ़ हो सकेगी। इन सुधार कार्यों में पहले से स्थापित 26 पुराने नलकूपों की मरम्मत भी शामिल है, जिन्हें तकनीकी रूप से दुरुस्त किया जाएगा। वहीं एक क्षतिग्रस्त ओवरहेड टैंक को पूरी तरह से फिर से बनाया जाएगा

लाइन सफाई और सिल्ट हटाने का काम

सीवरेज व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए विशेष रूप से सुपर सक्शन मशीन का उपयोग किया जाएगा। मशीन के जरिए लगभग 12 किलोमीटर लंबी सीवर लाइन सफाई और सिल्ट हटाने का काम किया जाएगा। इसके अलावा, 350 मेनहोल की मरम्मत होगी। ताकि पूरे नेटवर्क की कार्यक्षमता बेहतर हो पाएं। गोमतीनगर विस्तार योजना के तहत विकसित ये सेक्टर अब तक एलडीए के अंतर्गत आते थे। नगर निगम को हस्तांतरित होने से स्थानीय नागरिकों को मूलभूत सुविधाओं का लाभ जल्दी और नियमित रूप से मिलेगा।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Prashant Vinay Dixit

Prashant Vinay Dixit

Reporter

Reporter

Next Story