TRENDING TAGS :
लखनऊ नगर निगम व LSA की खास पहल! नुक्कड़ नाटक करके स्वच्छ भारत मिशन का दिया संदेश, स्कूली बच्चों ने लिया भाग
Lucknow News: लखनऊ नगर निगम और शहर में स्वच्छता की जिम्मेदारी संभाल रही LSA की टीम ने संयुक्त रुप से के खास पहल की शुरुआत की। दोनों टीमों ने संयुक्त रूप से पुराने लखनऊ स्थित ऐतिहासिक घंटाघर के के पेड़ स्वच्छ भारत मिशन के तहत एक प्रभावशाली नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया।
Lucknow News: लखनऊ शहर को साफ सुथरा बनाये रखने के लिए लखनऊ नगर निगम की ओर से व्यावस्थाओं को दुरुस्त करने के साथ साथ आम जन से स्वच्छता की अपील करते हुए अलग अलग प्रयास किए जा रहे हैं। इसी के चलते गुरुवार को लखनऊ नगर निगम और शहर में स्वच्छता की जिम्मेदारी संभाल रही LSA की टीम ने संयुक्त रुप से के खास पहल की शुरुआत की। दोनों टीमों ने संयुक्त रूप से पुराने लखनऊ स्थित ऐतिहासिक घंटाघर के के पेड़ स्वच्छ भारत मिशन के तहत एक प्रभावशाली नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया।
नुक्कड़ नाटक में स्कूली बच्चों ने लिया भाग, हाथों में तख्तियां लेकर की खास अपील
घंटाघर के पास लखनऊ नगर निगम व LSA की टीम की ओर से आयोजित नुक्कड़ नाटक में टीम से जुड़े महिला व पुरुष कर्मचारी शामिल हुए। दोनों टीमों के कर्मचारी हाथों में प्लास्टिक उन्मूलन महाअभियान का पोस्टर व झाड़ू लेकर लोगों से शहर को साफ सुथरा रखने की अपील करते गए हुए नजर आए। इस कार्यक्रम में लखनऊ नगर निगम क्षेत्र के जोन 4 स्थित लाजपतनगर के बेसिक स्कूल के बच्चों ने भी भाग लिया। स्कूली बच्चों ने भी हाथ में तख्ती व पोस्टर लेकर लोगों से साफ सफाई बनाए रखने व स्वच्छता अभियान को सफल बनाने की अपील की। कर्मचारियों ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य आमजन को स्वच्छता, प्लास्टिक उन्मूलन, और स्वस्थ जीवन शैली के प्रति जागरूक करना है।
'प्लास्टिक को कहें न... भविष्य को कहें हां'
स्कूली बच्चों ने हाथों में 'प्लास्टिक को ना कहें, भविष्य को हां कहें' जैसे स्लोगन लिखी हुईं जागरूकता संबंधी तख्तियां उठाई और नुक्कड़ नाटक में भाग लिया। इन स्लोगनों और नाटक के संवादों के ज़रिए दर्शकों को प्लास्टिक के दुष्प्रभाव और स्वच्छता की ज़रूरत के बारे में जागरूक किया गया। नुक्कड़ नाटक को देखते हुए मौके पर भारी भीड़ भी जमा रही। कर्मचारियों ने मौके पर मौजूद लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि शहर की साफ सफाई की जिम्मेदारी हमारे साथ साथ हर उस आम नागरिक की है, जो अपने शहर को हवा को साफ सुथरा रखना चाहता है और स्वस्थ जीवन जीना चाहता है।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge